6 महीने में 113% रिटर्न, आज 4 फीसदी की उछाल, इस मल्टीबैगर शेयर पर ब्रोकरेज भी है बुलिश

Last Updated:December 24, 2025, 15:16 IST
Multibagger Stock- ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर को बाय रेटिंग दी है. इस शेयर ने 6 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलिया में भी यह मल्टीबैगर शेयर शामिल है.
ख़बरें फटाफट
आशीष कचोलिया की नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर में 2.78% हिस्सेदारी है.
नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉलकैप स्टॉक नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (Knowledge Marine & Engineering Works) को खरीदने की सलाह घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दी है. नुवामा द्वारा इस शेयर की कवरेज शुरू करने के बाद इस स्टॉक को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है. आज यह शेयर चार फीसदी की तेजी के साथ 1817 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात इसकी रिकवरी है. यह शेयर अप्रैल 2025 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹632.50 पर था, जहां से इसमें अब तक 185% की बढ़त आ चुकी है. इसी तरह पिछले छह महीने में नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर ने 113 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर में 2.78% हिस्सेदारी है. 30 सितंबर 2025 के डेटा के अनुसार, उनके पास कंपनी के 6,00,000 शेयर हैं, जिनकी वर्तमान बाजार वैल्यू करीब ₹108.25 करोड़ है. इस शेयर में कचोलिया ने दिसंबर 2022 में पहली बार निवेशक किया था. बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाल ही में 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट भी किया है, जो 22 दिसंबर को प्रभावी हुआ. इससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर की पहुंच और आसान हो गई है.
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस₹2,500 दिया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान कंपनी का राजस्व 58% और शुद्ध मुनाफा (PAT) 71% के शानदार चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा. भारत सरकार का अंतर्देशीय जलमार्गों और समुद्री बुनियादी ढांचे पर बढ़ता जोर इस कंपनी के लिए ‘सोने पर सुहागा’ साबित हो रहा है. शिपबिल्डिंग के क्षेत्र में नॉलेज मरीन का दबदबा बढ़ रहा है. कंपनी के पास कड़े प्री-क्वालिफिकेशन मानदंडों के बावजूद ऑर्डर जीतने की दर (Win Rate) 50% के करीब है. ड्रेजिंग सेक्टर में एंट्री बैरियर्स बहुत ऊंचे हैं क्योंकि यहां अनुभव और बड़े टर्नओवर की जरूरत होती है, जिससे प्रतिस्पर्धा बहुत कम है.
नुवामा ने बताया कि नॉलेज मरीन 35% से 40% के बीच EBITDA मार्जिन डिलीवर करती है, जो इस सेक्टर में काफी मजबूत माना जाता है। कंपनी का बिजनेस मॉडल भी डायवर्सिफाइड है, जिसमें ड्रेजिंग, शिपबिल्डिंग, और दूसरे मरीन व सहायक सेवाएं शामिल हैं. नवंबर 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹1,700 करोड़ से ज्यादा रही.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 24, 2025, 15:16 IST
homebusiness
6 महीने में 113% रिटर्न, आज 4 फीसदी की उछाल, ब्रोकरेज ने भी दी Buy रेटिंग



