118.5 mm rain fell in 24 hours, alert issued for 48 hours

जयपुर. राजस्थान में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश जारी है, और अगले 24 घंटों में राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इस अलर्ट के चलते जयपुर, करौली, दौसा, और टोंक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
जयपुर में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे अब तक कुल 118.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते शहर के हर इलाके में पानी भर गया है, और सभी सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. जयपुर का चारदीवारी बाजार और परकोटा क्षेत्र, जहां सबसे अधिक पानी भरा है, के अलावा जयपुर के आसपास के छोटे कस्बों और शहरों में भी लगातार बारिश हो रही है.
सांगानेर में 99 मिमी, माधोराजपुरा में 97 मिमी, तूंगा में 85 मिमी, सीकर के पलसाना में 49 मिमी, करौली के पांचना बांध में 85 मिमी, दौसा के लालसोट में 52 मिमी, अलवर में 70 मिमी, और मालाखेड़ा में 75 मिमी समेत अन्य कई जिलों में 2 इंच या उससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
जयपुर की नदी-नाले उफान परजयपुर के बीचों-बीच से गुजरने वाली द्रव्यवती नदी भी उफान पर है, जिससे शहर में आने-जाने के रास्ते बंद हो गए हैं. शहर के सभी नाले भी उफान पर हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है. पूरे राज्य में औसत 185 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि अगस्त के महीने की औसत 156 मिमी से करीब 18% ज्यादा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.
तालाब, बांध और नदियों में पानीजयपुर शहर के आसपास स्थित कई छोटे-छोटे तालाब, नदियां, और बांध, जो वर्षों से कभी नहीं भरे थे, इस बार पूरी तरह से भर गए हैं. इनमें जयपुर के पास स्थित कानोता बांध प्रमुख है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. इसके अलावा, जयपुर की बाणगंगा नदी, जो शहरों के साथ गांवों तक जाती है, में भी पानी आ गया है. मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे प्रशासन और लोग अलर्ट रहें.
Tags: Heavy rain alert, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:35 IST