12 फरवरी को नई बिहार की NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, जानें कब से शुरू होगा बजट सत्र
पटना. इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है सूत्रों के अनुसार बिहार में बनी एनडीए की नई सरकार 12 फरवरी को बिहार विधानमंडल में फ्लोर टेस्ट देगी. दरअसल बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है. ऐसे में 12 फरवरी को नई सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. हालांकि इस फ्लोर टेस्ट के दौरान सरकार को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी की उम्मीद की जा रही है, क्यों सरकार बनाने के लिए एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत की स्थिति दिख रही है.
वहीं इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस बार बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हो सकता है. वहीं सूत्रों के अनुसार इस बार का बजट सत्र 29 फरवरी तक चल सकता है. वहीं बिहार के महाधिवक्ता नियुक्ति को लेकर अधिकार सीएम नीतीश कुमार को सौंपा गया है. बिहार में महाधिवक्ता कौन होंगे, इसका सिलेक्शन सीएम करेंगे. पीके शाही निवर्तमान महाधिवक्ता हैं. बता दें, जब नई सरकार बनती है तो प्रदेश में महाधिवक्ता की भी फिर से नियुक्ति की जाती है.
बिहार में नई नवेली एनडीए वाली नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक सोमवार को हुई. कैबिनेट की बैठक में विधानसभा/विधान परिषद की कार्यवाही (बजट सत्र) बुलाये जाने के लिए सीएम को अधिकृत किया गया है. हालांकि सत्र को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. ऐसे में जो जानकारी मिल रही उसके मुताबिक बजट सत्र 15 फरवरी से हो सकता है. पहले से कहा जा रहा था कि बजट सत्र 5 फरवरी से होगा.
.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 19:12 IST