12 वीं कक्षा तक स्कूल, कोचिंग संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद | Schools, coaching institutes will remain closed till January 30 till c

धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक रहेंगे खुले
जयपुर
Updated: January 09, 2022 08:09:20 pm
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग ने नई गाइड लाइन जारी कर दी हैं। कोविड के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी नगर निगम व पालिका क्षेत्रों में 12वीं तक की गतिविधियां 30 जनवरी तक बंद कर दी है। लेकिन ऑनलाइन अध्ययन जारी रहेगा। 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। वे अभिभावकों की सहमति से अध्ययन से आने वाली समस्याओं के लिए स्कूल जा सकेंगे। कॉलेजों और कोचिंग संस्थाओं में अध्ययन से संबंधित आने वाली समस्याओं के लिए कोचिंग जा सकेंगे। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।विवाह समारोह में अब 100 की जगह 50 की संख्या 30 जनवरी तक कर दी है। यही संख्या समाजिक आयोजनों, रैली, प्रदर्शनों, धार्मिक कार्यक्रमों में रहेगी। और इसमें शामिल होने वाले लोगों को वैक्सीनेट होना जरूरी है। धार्मिक स्थल भी अब सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे। पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक आगामी जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सभी बाजार, कार्य स्थल एवं व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे।

12 वीं कक्षा तक स्कूल, कोचिंग संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद
दस बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट
कोरोना गाइड लाइन में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ रात्रि दस बजे तक खुले रखने की अनुमति रहेगी। सिनेमाहॉल भी 50 प्रतिशत के साथ रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे। बाजार, दुकान और शॉपिंग मॉल का समय भी अब 8 बजे तक कर दिया गया है। 31 जनवरी के बाद सरकार डबल डोज वैक्सीनेशन की सख्ती से लागू करेगी ताकि कोरोना को बढऩे से रोका जा सके। पर्यटन और फिल्म शूटिंग से संबंधी गाइडलाइन नए सिरे से जारी की गई है। कफ्र्यू का समय रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
लोहड़ी और मकर सक्रांति घर पर मनाएं
कोरोना गाइड लाइन में लोगों को सलाह दी गई है कि 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर सक्रांति घर पर ही मनाएं। इसके अलावा अंतिम संस्कार में बीस लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है।
अगली खबर