12 साल के बच्चे ने तेंदुए को दी ऐसी मात… कि अब गांव में नहीं कर पाएगा दोबारा एंट्री, क्या है पूरा कारनामा
Malegaon Leopard News: नासिक जिले के मालेगांव शहर में हुई एक घटना का वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया है. यह एक 12 साल के लड़के का वीडियो है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस छोटे से लड़के ने खतरनाक तेंदुए को अपने घर में कैद करने की हिम्मत दिखाई. इस बच्चे की हर जगह सराहना हो रही है.
मालेगांव शहर में पिछले कुछ दिनों से तेंदुओं की मौजूदगी से डर का माहौल है. इसी माहौल में यह घटना घटी है. मालेगांव शहर में घुसे एक तेंदुए को दरवाजा खुला मिला और वह नामपुर रोड पर एक लाउंज रूम में घुस गया. उस वक्त मोहित विजय अहिरे नाम का 12 साल का लड़का घर में था. वह अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था.
A cheetah was confined in a office due to presence of mind of a #malegaon kid!
What a brilliant & brave boy!
He did not lose confidence while playing on mobile phone when cheetah entered his office! #leopard #wildlife @MIB_India @moefcc #nashik #Maharashtra #NaturePhotography pic.twitter.com/wIi4HYfecj— Jamal Nasir (@jamalna82341410) March 5, 2024
पढ़ें- ओडिशा: समंदर में फेंका जाल, फंस गई 7 ‘सोने’ की मछली, खरीदने के लिए टूटे ग्राहक, बन गया लखपति!
तेंदुआ घर में घुसा और सीधे अंदर के कमरे में चला गया. उसने लड़के की तरफ नहीं देखा. हालांकि, उसने तेंदुए को देख लिया. ऐसे में बड़े-बड़े लोगों की हालात खराब हो जाती है. लेकिन छोटा मोहित बिल्कुल भी विचलित नहीं हुआ. उसे तुरंत खतरे का एहसास हो गया. तेंदुए को घुसा देख वह धीरे से उठकर घर से बाहर चला गया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. ये सारी घटना घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बाद में सभी संबंधित एजेंसियों को अंदर तेंदुए के बारे में सूचित किया गया. इसके बाद वन विभाग, पुलिस विभाग का अमला तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर दाखिल हुआ. इसके तुरंत बाद उन्होंने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और उसे कैद कर लिया. इसके बाद क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली.
.
Tags: Leopard, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 13:31 IST