Congress training camp – माकन बोले : लोभ से सत्ता के लिए अपनी विचारधारा बदलने वाले ना तो नेता और न ही इंसान | Congress training camp in Padampura Ajay Makan

Congress training camp जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन आज प्रशिक्षणार्थियों के श्रमदान से प्रारम्भ हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने ध्वजारोहण कर दूसरे दिन के कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
जयपुर
Updated: December 27, 2021 07:35:31 pm
Congress training camp जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन आज प्रशिक्षणार्थियों के श्रमदान से प्रारम्भ हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने ध्वजारोहण कर दूसरे दिन के कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। मोदी सरकार के 7 वर्षों की असफलता बनाम कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियां विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी राजस्थान अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने अपने विचार व्यक्त किए।

ajay makan
रिश्ता उम्रभर के लिए बन गया माकन ने कहा कि 18 वर्ष की आयु में एनएसयूआई में कार्य करने के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के पश्चात् पार्टी की विचारधारा से अटूट बंधन में बंध गए तथा यह रिश्ता उम्रभर के लिए बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस विचारधारा को समझने एवं आत्मसात करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में वहीं लोग अपना मुकाम पाते हैं जो जीवनभर अपनी विचारधारा के साथ बने रहते है, लोभ और लालच से सत्ता के लिए अपनी विचारधारा बदलने वाले ना तो नेता है बल्कि इंसान की श्रेणी में रखे जाने योग्य भी नहीं है।
शिविर में पहले सत्र में जन-जागरण अभियान – जन आंदोलन के मुख्य तत्व विषय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की महान विरासत एवं मूल्यों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि की देश की आजादी के समय महान नेताओं की विरासत को खण्डित करने का कुप्रयास किया जा रहा है।
अगली खबर