भांकरोटा में मिले 12 बांग्लादेशी,गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट:6 बांग्लादेशी किये गिरफ्तार,6 नाबालिग-दिव्यांग को भेजा बाल सुधारगृह,एक भारतीय सहयोगी भी पकड़ा

निराला समाज टीम जयपुर।
भांकरोटा थाना पुलिस और साइबर सैल ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया, वहीं छह नाबालिग और दिव्यांग को डिटेन कर सीडब्ल्यूसी एवं शिशुग्रह भेजा गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने संदग्ध बांग्लादेशी पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज भी बरामद किये। इन की जानकारी गृह मंत्रालय को भी भेज दी गई हैं।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली की भांकरोटा ईलाके में कुछ बांग्लादेशी रह रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीमों को एक्टिव किया गया। जिस के बाद पुलिस टीम ने मौके पर रेड की, इस दौरान पुलिस को 6 संदिग्ध बांग्लादेशी महिला- पुरुष और एक भारतीय जिस ने इनका सहयोग किया उसे गिरफ्तार किया। वहीं मौके से पुलिस को इसी परिवार के छह लोग मिले जिस में कुछ नाबालिग और कुछ दिव्यांग थे जिन्हे सीडब्ल्यूसी एवं शिशुग्रह में शिफ्ट कराया गया।

भांकरोटा थाना पुलिस ने 6 बांग्लादेशी और एक भारतीय को किया गिरफ्तार
1 सोहाग खांन (44) पुत्र इन्जहार खान निवासी जेडिए फ्लेट ज्ञ. 1.104 जयसिंहपुरा पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर
2 नसरीन खानम (25) पत्नी सोहाग खांन निवासी जेडीए फ्लेट ज्ञ.1.104 जयसिंहपुरा पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर
3 मोईन खान (19) पुत्र सोहाग खान निवासी जेडिए फ्लेट ज्ञ.1. 104 जयसिंहपुरा पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर
4. शबनम(51) पत्नी शगीर अहमद निवासी ब्लाक आई. 1 फ्लेट नम्बर 002 जेडिये कॉलोनी जयसिंहपुरा थाना भांकरोटा जयपुर
5 शिबा खान (25) पत्नी उसमान खान निवासी ब्लाक जेडीए फ्लेट नम्बर 004 जेडीए कॉलोनी जयसिंहपुरा भांकरोटा जयपुर
6 शबनूर (22)पत्नी हेदर अली निवासी आई.4 फ्लेट नम्बर 002 जयसिंहपुर थाना भांकरोटा जयपुर
7 उस्मान खान (28) पुत्र हुसैन खान निवासी म० 48 कष्णापुरी राकडी सोडाला (बांग्लादेशियों का सहयोग करने वाला)
आरोपियों ने बना रखे थे सभी भारतीय दस्तावेज
पुलिस को सर्च के दौरान सोहाग खान के पास भारतीय आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड के साथ-साथ बांग्लादेशी पासपोर्ट की फोटो कॉपी जिस में सोहाग नवाज नाम लिखा हुआ और देश में बांग्लादेश लिखा हुआ है। शबनम के पास से एक जन आधार कार्ड, आधार कार्ड निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड बांग्लादेशी पासपोर्ट की फोटो कॉपी जिस में शबनम का नाम खातून शिखा देश बांग्लादेश लिखा हुआ है व शबनम की फोटो लगी हुई है। मोईन खान के पास से आयकर विभाग से जारी पेन कार्ड व आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड एक एयु बैंक की पासबुक एक पासपोर्ट एवं आधार एक अन्य बाबू फकीर के नाम से आधार कार्ड मिला।
इनके अलावा 4 सदिग्ध बांग्लादेशी के जन्म प्रमाण पत्र फोटो प्रतिलिपी, 5 सदिग्ध फोटोप्रति नेशनल आईडी कार्ड बांग्लादेश, सदिग्ध बांग्लादेश स्कूल प्रमाण पत्र, असल नागरिकता एवं चरित्र प्रमाण पत्र शहर ए नगर निगम खुलान बांग्लादेश, बांग्लाभाषा मे अचल सम्पति के कागजातों की फोटो मिली।