भारत-चीन युद्ध पर बनी ‘120 बहादुर’ को मिल रही सराहना

Last Updated:November 23, 2025, 15:23 IST
फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ सिनेमाघरों में कमाल कर रही है. इस को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म देखकर दिग्गज एक्टर गजराज राव भी फरहान के अभिनय के फैन हो गए हैं. उन्होंने फरहान की फिल्म की पूरी टीम की जमकर तारीफ की है.
ख़बरें फटाफट
गजराज राव ने फरहान अख्तर की फिल्म की तारीफ की.
नई दिल्ली. सन 1962 में हुए भारत-चीन के युद्ध पर बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘120 बहादुर’ को दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों से तारीफ मिल रही है. तारीफ करने वालों की लिस्ट में एक्टर गजराज राव का नाम भी जुड़ चुका है. अभिनेता ने फिल्म ‘120 बहादुर’ की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. फिल्म की जमकर तारीफ करने के साथ उन्होंने मेजर शैतान सिंह और उनके 120 वीर सैनिकों की पलटन को शत-शत नमन किया.
गजराज राव ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेजर शैतान सिंह और उनकी वीर पलटन को शत-शत नमन. फरहान और उनकी टीम ने सन 1962 की इस लड़ाई को बेहद मेहनत और सच्चाई के साथ बड़े पर्दे पर उतारा है.’फिल्म और टीम को शानदार बताते हुए उन्होंने दर्शकों से भी ‘120 बहादुर’ को देखने की अपील की. उन्होंने अपील करते हुए कहा, ‘120 बहादुर’ को एक बार जरूर देखिए!’.
सच्ची वीरता की कहानी है ‘120 बहादुर’
फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 में भारत-चीन के बीच लद्दाख की रेजांग ला चोटी पर हुए ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है, जिसमें अहिर कंपनी की 120 बहादुर सैनिकों ने 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का मुकाबला करते हुए देश की रक्षा की थी. इस युद्ध में मेजर शैतान सिंह को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट और रितेश सिधवानी के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है. फिल्म में मेजर शैतान सिंह की भूमिका में फरहान अख्तर हैं. वहीं, अभिनेत्री राशि खन्ना मेजर की पत्नी शगुन कंवर के किरदार में हैं.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 15:23 IST
homeentertainment
‘120 बहादुर’ देख फरहान अख्तर के फैन हुए गजराज राव, जमकर की टीम की तारीफ



