125 KMpH Storm Alert| Australia Storm Alert| 125KMPH Storm Alert in Australia| 125kmph की रफ्तार से दौड़ती भागती आ रही है आफत, तबाही मचनी तय, दहशत में लाखों लोग

Last Updated:November 09, 2025, 07:44 IST
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन फिर कैरिबियन सागर में हरिकेन मेलिसा के बाद अब हिंद महासागर में एक संकट दस्तक दे रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर कोल्ड फ्रंड डेवलप होने की वजह से पूरे देश में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. (फाइल फोटो)
Weather News: भारतीय मौसम बदलावों के दौर से गुजर रहा है. उत्तर भारत में शीतलहर तो दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है. वैसे ही विश्व के कई देशों के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वैसे ही समुद्री तूफानों और मौसम के रौद्र रूप का सामना कई देश कर रहे हैं. हाल ही में भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट पर भी साइक्लोन का साया मंडराया था. वहीं, कैरेबियन सागर में हरिकेन मेलिसा ने कहर बरपाया था. अब हिंदमहासागर में स्थित एक देश तबाही का समाना कर रहा है. इसके पश्चिम से लेकर पूर्वी तट मूसलाधार बारिश और तूफान की चपेट में है. इस तूफान की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटे है.
ऑस्ट्रेलिया में मंडराया संकट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर मौसम खराब हुआ है. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने ताजा अपडेट में बताया है कि तूफान पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के किम्बर्ली से लेकर पूर्वी तट पर ब्रिस्बेन और सिडनी तक कहर बरपा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इसकी वजह से आस्ट्रेलियाई लोगों पर पांच सेंटीमीटर से अधिक बड़े ओले गिर सकते हैं, जिससे विनाशकारी हवाएं चलेंगी और अचानक बाढ़ आ सकती है.
पूर्वी तट पर बने कोल्ड फ्रंट की वजह से पूरे देश में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
पूरे देश में चेतावनी
देश भर में तूफान की चेतावनी जारी की गई है. सबसे भयंकर तूफान ब्रिस्बेन से सिडनी तक आने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी तट पर समंदर में “बहुत मजबूत” कोल्ड फ्रंट बना हुआ है, जो लो-प्रेशर बना रहा है. इसकी वजह से पूर्वी तट से लेकर पश्चिमी तट या कहें कि पूरे देश में विनाशकारी तूफान डेवलप कर रहा है. मौसम विज्ञानी सारा स्कली ने चेतावनी दी कि सबसे भयंकर तूफान न्यू साउथ वेल्स मध्य उत्तरी तट, हंटर और समीपवर्ती पहाड़ियों पर आने की संभावना है. उन्होंने कहा, “यह ध्यान देने योग्य बात है कि विशाल आकार के ओले गिरना संभव है और ये ओले पांच सेंटीमीटर से अधिक व्यास के हो सकते हैं.
रविवार को खराब मौसम समाप्त होने की संभावना है, हालांकि उत्तरी न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण पूर्व क्वींसलैंड में अभी भी हल्की आंधी का पूर्वानुमान है. रविवार को पूर्वी तट पर तूफान आने की संभावना है.
पूरे देश में मौसम का पूर्वानुमान
मेलबर्न में ज्यादातर मौसम खराब नहीं रहेगा, हालांकि 15-30 मिमी बारिश हो सकती है. दक्षिणी राज्यों में भी काफी ठंड रहेगी और तापमान सिर्फ 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. चूंकि ऑस्ट्रेलिया में इस दौरान गर्मी की शुरुआत होने लगती है, लेकिन पारा गिरने से मौसम विभाग चिंतित हो गए हैं.
देश की राजधानी में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. कैनबरा में बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है, जहाँ 15 मिमी तक बारिश हो सकती है.
होबार्ट में बादल छाए रहेंगे, लेकिन फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
एडिलेड में भी दिन अच्छा रहने की उम्मीद है. बादल छाए रहेंगे तथा अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
पूर्वी तट पर स्थित पर्थ में धूप खिली रहेगी तथा तापमान 13-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
डार्विन में भी अधिकतर समय धूप खिली रहने की उम्मीद है. सुबह बारिश के बाद तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Deep Raj Deepak
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
First Published :
November 09, 2025, 07:17 IST
homeworld
125 KMpH की रफ्तार से दौड़ती भागती आ रही है आफत, तबाही मचनी तय, दहशत में लाखों



