Job Alert: बेरोजगारों के लिए मौका, IRCTC में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और भर्ती प्रक्रिया
प्रतापा राम/ जैसलमेर.जो व्यक्ति रोजगार की तलाश में है उनके लिए अच्छी खबर है. रेलवे के आईआरसीटीसी में होस्पिटालिटी मैनेजर के 34 पदों पर टूरिज्म मॉनिटर स्टाफ़ की संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. 34 अभ्यर्थियों में से 26.5% पद सामान्य श्रेणी, 22.5 % पद एसटी, एस सी वर्ग के लिए, ओबीसी नॉन क्रिमीलेयर के लिए 27% और इडब्लूएस और एक्स सर्विसमैन के लिए कुल पदों का 10-10% आरक्षित है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जो व्यक्ति विश्वविद्यालय द्वारा मांगी गई योग्यता के मापदंडों को पूरा करते हैं वो 15 व 16 मई को दिल्ली, 22 व 23 मई को लखनऊ व 29 व 30 मई को चंडीगढ़ में आधिकारिक सूचना पत्र में दिए गए समय व पात्रता के आधार पर साक्षात्कार देकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
आपके शहर से (जैसलमेर)
यह है आवेदन की प्रकिया..
इन पदों के लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर अधिकतर आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है साथ ही अन्य श्रेणियों को नियमानुसार छूट भी है. इसमें आवेदन व साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ सम्बंधित फील्ड में 2 साल के अनुभव प्रमाण की भी आवश्यकता है आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.com पर जाकर अधिक जानकारी व आवेदन का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इन भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके विज्ञापन में उल्लेखित साक्षात्कार दिनांक व जगह पर जाकर साक्षात्कार दे सकते हैं.
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से हॉस्पीटालिटी व होटल मैनेजमेंट में बीएससी, भोजन व पाक कला में बीबीए/ एमबीए व टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री.
यह रहेगी चयन प्रक्रिया और वेतन
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थीयो का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा .साक्षात्कार में अच्छे अंक हासिल करने वाले दो गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जिसकी दस्तावेज सत्यापन के पश्चात अंतिम सूची जारी की जाएगी. इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेसिक वेतन 30000 रूपए तक रहेगा. डेली अलोउंस के 350 रूपये ( शर्तें लागु), लॉजिंग चार्ज 240 रुपये, राष्ट्रीय अवकाश के दौरान काम करने पर 384 रुपये व 800 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मेडिकल बीमा.
कार्य स्थल – दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 14:33 IST