Rajasthan

12th CBSE Board Exam: फिजिकल एजुकेशन का पेपर आसान, छात्रों के चेहरे खिले, अगली परीक्षा की तैयारी शुरू

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 17, 2025, 14:48 IST

आज राजस्थान 12वीं बोर्ड सीबीएससी पेपर में फिजिकल एजुकेशन का पेपर आयोजित किया गया. परीक्षा के बाद छात्रों ने इसे आसान और संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें पेपर को लेकर कई आशंकाएं थीं, लेकिन प्रश्नपत्र …और पढ़ेंX
12वी
12वी बोर्ड

हाइलाइट्स

फिजिकल एजुकेशन का पेपर आसान और संतोषजनक रहा.छात्रों ने योग और फिटनेस से जुड़े प्रश्नों को सरल बताया.अगली परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र.

उदयपुर:- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के तहत आज फिजिकल एजुकेशन का पेपर आयोजित किया गया. परीक्षा के बाद छात्रों ने इसे आसान और संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें पेपर को लेकर कई आशंकाएं थीं, लेकिन प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत सरल आया, जिससे वे निश्चिंत महसूस कर रहे हैं. परीक्षा में योग, शारीरिक परीक्षण और फिटनेस संबंधी प्रश्नों को प्रमुखता दी गई. विद्यार्थियों का कहना था कि प्रश्न अपेक्षाकृत सरल और समझने में आसान थे. प्रश्नपत्र में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान से जुड़े सवाल थे, जिससे उत्तर लिखने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.

फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक गोवर्धन सिंह ने कहा कि इस साल का प्रश्नपत्र प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था. इसमें फिटनेस, योग और शारीरिक प्रशिक्षण पर जोर दिया गया था, जो बच्चों के भविष्य के लिए काफी लाभदायक रहेगा. चूंकि उत्तर अपनी भाषा में लिखने की स्वतंत्रता थी, इसलिए छात्रों को उत्तर देने में कोई कठिनाई नहीं हुई. इससे उनके अच्छे अंक आने की संभावना है.

अगली परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रफिजिकल एजुकेशन की परीक्षा समाप्त होते ही अब छात्रों का ध्यान अगली परीक्षाओं पर है. विज्ञान संकाय के छात्रों की अगली परीक्षा भौतिकी (फिजिक्स) की है, जबकि वाणिज्य संकाय (कॉमर्स) के छात्रों के लिए अगली परीक्षा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की होगी. इन विषयों को लेकर छात्रों में थोड़ी चिंता है, लेकिन अब उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है. इस साल के परीक्षा पैटर्न को लेकर भी छात्रों में संतोष देखा गया है. अब तक हुए इंग्लिश और फिजिकल एजुकेशन के पेपर अपेक्षाकृत सरल रहे हैं, जिससे छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें:- रात में सोए संत बालकदास, सुबह नहीं उठे…आश्रम में पसरा सन्नाटा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

छात्रों के चेहरों पर संतोष की झलकछात्रों ने परीक्षा के बाद Local 18 को बताया कि उन्हें अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है. एक छात्र अंशुल ने कहा कि फिजिकल एजुकेशन का पेपर आसान था और हमने जो पढ़ा था, वहीं पूछा गया. अब हम अगली परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. एक अन्य छात्रा साक्षी ने कहा कि योग और फिटनेस से जुड़े प्रश्न पहले से अनुमानित थे, इसलिए उत्तर देने में कोई परेशानी नहीं हुई. परीक्षा से पहले घबराहट थी, लेकिन अब अच्छा महसूस हो रहा है. सीबीएसई की परीक्षाएं अब अपने अगले चरण में प्रवेश कर रही हैं, और छात्रों को उम्मीद है कि आगे भी पेपर इसी तरह सरल और संतुलित होंगे.


Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

February 17, 2025, 14:48 IST

homecareer

12th CBSE Board Exam: फिजिकल एजुकेशन का पेपर आसान, छात्रों में उत्साह

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj