Rajasthan
12वीं का छात्र हाथ से ही बना देता है लोगों की हूबहू तस्वीर, पिता बेचते हैं चाय, कलाकारी देख लोग रह जाते हैं हैरान!
02
इंद्र तीन बार जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है. इस बार नियमों के अनुसार, वह पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सका, इसलिए उसने दृश्यकला को चुना. इसमें भी इंद्र ने अच्छा परफॉर्मेंस देते हुए, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय कला उत्सव के लिए चुना गया. अलवर में आयोजित इस प्रतियोगिता में उसने, बिलौना करती हुई महिला की मूर्ति बनाकर, ग्रामीण जीवन की झलक प्रस्तुत की.