RG Kar Doctor Murder: ममता बनर्जी के खिलाफ लिखकर फंसी 12वीं की स्टूडेंट, कोलकाता पुलिस ने किया अरेस्ट
कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने रविवार को 12वीं की एक छात्रा को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) चीफ ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ, आपत्तिजनक टिप्पणी और मौत की धमकी से जुड़ी पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया. यह घटना आरजी कर अस्पताल में एक पीजी ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद हुई है. टीएमसी नेताओं सहित सोशल मीडिया यूजर्स के एक तबके ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिंता जाहिर की थी. जिसमें इंदिरा गांधी का भी उल्लेख था. इन लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया.
कोलकाता पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि एक शिकायत मिली थी कि आरोपी छात्रा ने आरजी कर अस्पताल में हाल ही में हुई घटना से संबंधित तीन इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की थीं. जिसमें पीड़िता की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया था, जो एक अपराध है. साथ ही, आरोपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम के खिलाफ दो स्टोरीज भी शेयर कीं. जिनमें आपत्तिजनक टिप्पणियां और मौत की धमकी थी. ये पोस्ट भड़काऊ थे और कभी भी सामाजिक अशांति पैदा कर सकते थे और समुदाय के बीच नफरत को बढ़ावा दे सकते थे.
बच्ची से गलती हो गईवहीं बताया गया कि आरोपी छात्रा कीर्ति 12वीं क्लास में पढ़ती है. उसके परिवार ने मीडिया से कहा कि बच्ची से गलती हो गई. भावना में बहकर उससे यह गलती हुई है. उसे बाद में इसके बारे में समझ में आया, हम माफी मांगते हैं. गिरफ्तार की गई लड़की को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसका परिवार और पूरा मोहल्ला सदमे में है. एक पड़ोसी ने न्यूज18 को बताया कि ‘वह बच्ची है, उसने बिना समझे ऐसा किया. यह एक गलती थी. उन्हें इसका दुख है. हमें उम्मीद है कि बच्ची जल्द ही रिहा हो जाएगी.’ परिवार जमानत पाने के लिए कानूनी सलाह ले रहा है. दूसरे पड़ोसियों ने कहा कि ‘वे अच्छे लोग हैं, हमें उम्मीद है कि बच्ची को जमानत मिल जाएगी.’
Kolkata Doctor Murder: आरजी कर अस्पताल में क्यों गिरवाई दीवार? संदीप घोष के जवाब से ठनका CBI का माथा
पुलिस ने 1,000 लोगों को नोटिस जारी किएआरजी कर कांड में गलत सूचना फैलाने और पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए अब तक पुलिस ने करीब 1,000 लोगों को नोटिस जारी किए हैं. दो डॉक्टरों- कुणाल सरकार और सुवर्ण गोस्वामी को भी गलत सूचना पोस्ट करने के लिए पुलिस ने तलब किया है. वे डॉक्टरों की रैली के बीच पुलिस मुख्यालय का दौरा करेंगे. बहरहाल इस पोस्ट पर आपत्ति जाहिर करने वालों में शामिल टीएमसी नेता कुणाल घोष ने एक्स पर लिखा कि ‘अगर आपको विरोध करना है, तो उचित भाषा और तर्क के साथ सौ बार करें. लेकिन गलत सूचना, जानबूझकर भड़काने वाले पोस्ट पर पुलिस आपको चेतावनी देगी.’
Tags: Brutal Murder, Doctor murder, Mamta Banerjee, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 13:34 IST