12th fail actor vikrant massey reveal why he quit television | 12th फेल स्टार को MBA वाले बनाते थे फूल, एक्टर के साथ होती थी ज्यादती, इसलिए छोड़ दिया शो
इस वजह से टीवी को कहा अलविदा
फिल्मों से पहले विक्रांत ने टीवी में अपना हाथ आजमाया था। विक्रांत ने फिल्मों से पहले टीवी विक्रांत ने फिल्मों से पहले विक्रांत मैसी ने मीडिया चैनल को एक इंटरव्यू में बताया, ‘मेरे टेलीविजन छोड़ने का एक कारण था। मैं अब टीवी इंजॉय नहीं करता, क्योंकि वो जिस तरह का कंटेंट बना रहे हैं, मैं उसे पसंद नहीं करता। मुझे आज भी यह बहुत रिग्रेसिव लगता है। शायद यही उनके मनोरंजन की परिभाषा है। वो महिलाओं के हक के कुछ ही हिस्से को तरजीह देते हैं।
Horror Movies: ये फिल्म देखने से पहले याद कर लें हनुमान चालीसा, अपने साए से भी डरने लगेंगे आप
कहानी से ज्यादा टीआरपी पर देते थे ध्यान
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। लेकिन टीवी में काम करके उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। उन्होंने बताया कि, विक्रांत ने बताया कि शो में MBA किए हुए लोग जनता को मूर्ख बनाते थे। वो कहानी के बजाए टीआरपी (TRP) पर ज्यादा ध्यान देते हैं। रिसर्च का हवाला देकर वो कहानी को किसी और दिशा में मोड़ देते हैं। विक्रांत के बताया कि ‘बालिका वधू’ जैसा टीवी शो करने के बाद वे कई सारे शोज से बाहर निकल गए। उन्होंने खुद उन शोज को छोड़ दिया, जबकि कई शो मेकर्स से तो उनकी लड़ाई तक हो गई।