Business
12वीं पास महिला ने कर दिया कमाल, जूट से शुरू कर दिया ये बिजनेस, घर बैठे कमाई


समय के हिसाब से समाज की दिशा और दशा निरंतर बदलती रहती है. ऐसे में आज महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और वे भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा की ओर अग्रसर हो रही हैं. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सुल्तानपुर की रहने वाली महिला रजनी बाला के बारे में, जिन्होंने मूंज उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठाया है. मूंज के उत्पाद बनाकर अब अच्छी कमाई भी कर रही हैं और इससे उनको तगड़ा मुनाफा भी हो रहा है. मूंज उत्पाद बनाने के साथ-साथ रजनी बाला अन्य उत्पादीय काम भी करती हैं. (रिपोर्टः विशाल तिवारी/ सुल्तानपुर)



