13 साल बनेगी सलमान खान की ये फिल्म, साथ में होंगे कपिल शर्मा, सोहेल खान डायरेक्ट करेंगे जंगल एडवेंचर

मुंबई. लगभग 12 साल पहले एक कॉमेडी शो में सोहेल खान ने एक फिल्म ‘शेर खान’ का अनाउंसमेंट किया था. इस फिल्म में कपिल शर्मा को भी कास्ट करने की बात कही गई थी. इस फिल्म की शूटिंग को लेकर कपिल ने तब खूब मजाक उड़ाया था और सोहेल से तंज भरे लहजे में फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी को पूछते. तब सोहेल उस कॉमेडी शो को जज कर थे. इतने सालों से लग रहा था कि फिल्म को कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन 12 साल बाद इस फिल्म के बनने का फिर से अनाउंसमेंट हुआ है.
खास बात है फिल्म में सलमान खान के साथ कपिल शर्मा लीड रोल में होंगे. यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी. इसे एक वीएफएक्स-भारी एक्शन ड्रामा बताया गया था जिसमें सलमान एक शेर-दिल ही-मैन के रूप में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो वीएफएक्स की वजह से ही इस फिल्म को टाल दिया गया था. इसको सोहेल ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले थे.
न्यूज 18 शोशा से बातचीत के दौरान सोहेल खान ने कहा कि यह लार्जर दैन लाइफ फिल्म होगी. यह 2025 में फ्लोर पर आएगी. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म को इतने सालों को तक क्यों रोकना पड़ा. उन्होंने कहा, “वीएफएक्स एक ऐसा काम, जो टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से बढ़ रहा है.”
सोहेल खान ने आगे कहा, “हर बार जब हम ‘शेर खान’ की स्क्रिप्टिंग पूरी करते थे, तो मैं एक और मार्वल फिल्म देखता था और इससे मुझे यह महसूस होता था कि मैंने ये क्या लिख दिया. मैं ये कैसा एक्शन चाहता था. मुझे पता था कि जब तक फिल्म आएगी, इसकी टेक्नोलॉजी पिछड़ जाएगी.” उन्होंने कहा कि वक्त के साथ उन्होंने सुपरहीरो फिल्मों-फैंटेसी एक्शन एडवेंचर को समझा है.
सोहेल खान ने कहा कि तीन साल बाद रिलीज़ होने वाली किसी फिल्म को बनाने के बारे में सोचने का डर कुछ ऐसा है जिसे मुझे कंट्रोल करने की ज़रूरत है. मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ ऐसा सोचना है जो फ्यूचर हो, प्रजेंट नहीं. ठीक यही वह जगह है जहां मार्वल और डीसी फिल्में अच्छा करती हैं.
.
Tags: Kapil sharma, Salman khan, Sohail khan
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 14:02 IST