क्या हार्दिक पंड्या टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिट हैं? पूर्व कोच पर कपिल देव की दो टूक, बोले- मैं ऐसा नहीं मानता…

हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या टी20 टीम में टीम इंडिया के कप्तान हैं.
हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था.
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), टीम इंडिया के ऐसा ऑलराउंडर जो हर दिन ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि, 2020 के बाद गंभीर चोट के कारण उन्हें एक चुनौती का सामना करना पड़ा. लेकिन जब हार्दिक ने वापसी की तो एक नए रुप में, अब वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सफल कप्तान माने जा रहे हैं. वहीं, धीरे-धीरे वनडे में भी कप्तानी का अनुभव ले रहे हैं. लेकिन क्या वह टेस्ट फॉर्मेट के लिए फिट हैं? लंबे प्रारूप में उनकी फिटनेस पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद अब कपिल देव ने उसके विपरीत अपने विचार रख दिए हैं.
बैक इंजरी के बाद हार्दिक लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. उन्हें गेंदबाजी करने में काफी समस्या हुई, हालांकि वापसी करने के बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों के परखच्चे उड़ा दिए. बात करें उनके टेस्ट आंकड़ों की तो हार्दिक पंड्या ने कुल 11 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.3 की औसत से 4 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 532 रन ठोके हैं. वहीं, गेंदबाजी में स्टार ऑलराउंडर ने 17 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उनकी टेस्ट फिटनेस को लेकर रवि शास्त्री ने जून 2023 में सवाल खड़े किए थे.
रवि शास्त्री ने क्या कहा था?
पूर्व कोच ने द वीक को बताया था, ‘उनका शरीर टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर सकता. यदि वर्ल्ड कप के बाद वह पूरी तरह से फिट हैं तो उन्हें सफेद गेंद वाले फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभालनी चाहिए. सीनियर प्लेयर्स बाहर होने के लिए तैयार हैं और युवा एंट्री मारने के लिए रेडी हैं.’
IPL 2024 पर सामने आया बड़ा अपडेट, विदेश में कराया जा सकता है टूर्नामेंट, जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह
वहीं, अब कपिल देव ने टेस्ट के लिए हार्दिक की फिटनेस को लेकर कहा, ‘मैं रवि शास्त्री के बयान या सोच का सम्मान करता हूं, क्यों? डेनिस लिली से ज्यादा किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है. इसलिए, मैं इससे सहमत नहीं हूं. मानव शरीर किसी भी कोने से वापस आ सकता है और शीर्ष पर वापस आ सकता है. अगर आप कहें कि हार्दिक पंड्या जो एक शानदार एथलीट हैं वह काफी अच्छे दिखते हैं. अगर उन्हें अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करनी है, तो उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.’
.
Tags: Hardik Pandya, Kapil dev, Ravi shastri
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 17:55 IST