13.71 करोड़ का महा ‘मायरा’, 2 भाइयों ने बेटी को कर दिया निहाल, सोने चांदी के गहनों से लाद दिया

Last Updated:March 06, 2025, 10:36 IST
Nagaur News : राजस्थान के नागौर में अब तक का सबसे बड़ा मायरा (भात) भरा गया है. यह मायरा दो कारोबारी भाइयों ने अपनी इकलौती बेटी के दो बेटों की शादी में भरा है. यह मायरा 13 करोड़ 71 लाख रुपये का बताया जा रहा है. …और पढ़ें
राजस्थान के नागौर जिले के इस मायरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.
हाइलाइट्स
नागौर में 13.71 करोड़ का मायरा भरा गया.दो भाइयों ने बेटी को नकदी, जमीन और गहने दिए.मायरे में ट्रैक्टर, जीप और 15 लाख के कपड़े भी शामिल.
नागौर. देशभर में प्रसिद्ध राजस्थान के नागौर जिले का मायरा एक फिर जबर्दस्त चर्चा में है. यहां इस बार दो कारोबारी भाइयों ने अपनी बेटी के बेटों (दोहितों) की शादी में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का मायरा (भात) भरा है. यह मायरा सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इसमें दोनों भाइयों ने अपनी बेटी को 1.31 करोड़ रुपये कैश और करीब 12 करोड़ की जमीन गिफ्ट की है. इसके साथ ही सोने चांदी के गहनों से लाद दिया. इसे नागौर का अब तक के सबसे बड़े मायरा बताया जा रहा है.
नागौर जिले के मेड़ता सिटी इलाके में भरे गए इस मायरे ने मारवाड़ मॆं अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह मायरा 13 करोड़ 71 लाख रुपये भरा गया है. इसमें नकदी, जमीन और सोना-चांदी शामिल हैं. राजस्थान में मायरे की परंपरा काफी पुरानी है. बहन-बेटी के बच्चों की शादी में उनके पिता और भाई परपंरागत तरीके से मायरा भरते आए हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में जो मायरे भरे जा रहे हैं वो साल दर साल रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
13 करोड़ 71 लाख रुपये का रिकॉर्ड तोड़ मायरा भरामेड़ता सिटी के शेखासनी गांव मॆं भरा गया यह मायरा संभवतया मारवाड़ का अब तक का सबसे बड़ा मायरा है. यह मायरा भरा है मेड़तासिटी के बेदावड़ी निवासी रामलाल और तुलछाराम फरड़ोदा ने. रामलाल फरड़ोदा की बेटी संतोष की शादी मेड़ता सिटी के ही शेखासनी गांव के राजूराम बेड़ा के साथ हो रखी है. बुधवार को संतोष के दो बेटों की शादी थी. अपने दोहितो की शादी में नाना रामलाल फरड़ोदा और उनके भाई तुलछाराम अपने गांव बेदावड़ी से मायरा लेकर शेखासनी गांव पहुंचे. उन्होंने 13 करोड़ 71 लाख रुपये का रिकॉर्ड तोड़ मायरा भरा. मायरा देखकर गांव वाले हैरान रह गए.
ट्रैक्टर, जीप और 15 लाख रुपये के कपड़े मायरे में भेंट किएमायरे में पिता ने बेटी को केवल नकदी ही नहीं दी बल्कि सोने-चांदी की गहनों से भी लाद दिया. इसमें 1 करोड़ 31 लाख नकद, 6 प्लॉट शामिल हैं. इन 6 प्लॉट की कीमत करीब सवा पांच करोड़ रुपये है. वहीं पांच करोड़ रुपये कीमत की 80 बीघा खेती की जमीन भी साथ में गिफ्ट की गई है. इनके अलावा एक किलो 60 ग्राम सोने की जूलरी, 5 किलो चांदी की जूलरी, एक बोलेरो, एक ट्रेक्टर और 15 लाख रुपये के कपड़े मायरे में भेंट किए गए हैं.
दो भाइयों के बीच एक ही संतान है संतोषरामलाल और तुलछाराम फरड़ोदा दोनों सगे भाई हैं. दोनों के बीच संतोष ही एक ही संतान है. संतोष रामलाल फरड़ोदा की बेटी है. तुलछाराम के संतान नहीं हैं. संतोष और राजूराम बेड़ा के बेटे एमबीबीएस और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं. दो भाइयों के बीच एक ही बेटी संतोष होने के चलते रामलाल और तुलछाराम ने मायरा भरकर मायरे के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिये.
अनाज का कारोबार है दोनों भाइयों कारामलाल फरड़ोदा और तुलछाराम मूल रूप से किसान हैं. इसके साथ ही वे अनाज का कारोबार भी करते हैं. दोनों मेड़ता क्षेत्र में ही काम करते हैं. किसान परिवार की ओर से इतना बड़ा मायरा भरा जाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मायरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं.
पिछले मायरे का रिकॉर्ड 8 करोड़ रुपये का थानागौर जिले में पिछला सबसे बड़ा मायरा 8 करोड रुपये का भरा गया था. यह मायरा खींवसर इलाके के ढिंगसरा गांव के मेहरिया परिवार की ओर से भरा गया था. अब नया रिकार्ड इस मायरे में बना है. नागौर जिले में पिछले 3-4 बरसों में एक दर्जन के आसपास मायरे ऐसे रहे जो एक करोड़ के पार रहे.
बहन-बेटियों को शादी में सहयोग की है परंपराराजस्थान में मायरा बहन-बेटियों के बच्चों की शादी में पीहर पक्ष की तरफ से एक तरह का सहयोग देना माना जाता है. इसमें ननिहाल पक्ष के लोग नाना और मामा अपने भांजे-भांजी, दोहिते और दोहिती की शादियों में अपनी बहन-बेटी के मायरा भरने जाते हैं. ताकि बहन बेटी के यहां शादी के दौरान आर्थिक सहयोग उन्हें मिल सके. यह परंपरा लंबे समय से निभाई जा रही है.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 10:36 IST
homerajasthan
13.71 करोड़ का महा ‘मायरा’, 2 भाइयों ने बेटी को कर दिया निहाल