जालोर: बेदाना गांव में आग से 13 हेक्टेयर गेहूं की फसल जलकर राख.

Last Updated:March 31, 2025, 14:21 IST
Jalore News: जालोर जिले के आहोर उपखंड के बेदाना गांव में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई. जिससे 13 हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों और दमकल की तीन गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के ब…और पढ़ेंX
गेहूँ की फसल में लगी भयंकर आग…
जालोर जिले के आहोर उपखंड के उम्मेदपुर पटवार हल्का के बेदाना गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब खेतों में सूखी खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई. लपटें इतनी तेज थीं कि आग तेजी से 13 हेक्टेयर में फैल गई। आसपास के ग्रामीणों ने जब खेतों से धुआं उठता देखा तो वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.
इस भीषण अग्निकांड में चुन्नीलाल पुत्र तगाराम माली, पुखसिंह पुत्र हेमसिंह रावणा राजपूत, रतीलाल पुत्र हंसाराम सरगरा, मानसिंह पुत्र बाबूसिंह, सोहनसिंह पुत्र बाबूसिंह और मंगलाराम पुत्र धनाराम मीणा के खेतों में खड़ी गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में खेतों में खड़ी लाखों की फसल स्वाहा हो गई.
ग्रामीणों और दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबूघटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. ट्रैक्टर-टैंकरों की मदद से पानी डालने के बावजूद आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। एक घंटे बाद जालोर से दो और सुमेरपुर से एक दमकल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग को बुझाया जा सका. हालांकि, तब तक छह किसान परिवारों की 18 से 20 लाख रुपये की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी.
प्रशासन ने मौका रिपोर्ट तैयार कर भेजीआग की सूचना मिलते ही आहोर के पटवारी दीपक कुमार और सरपंच प्रतिनिधि अजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों से नुकसान का आकलन किया और मौके की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी. हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है. किसानों को हरसंभव सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 14:21 IST
homerajasthan
जालोर जिले के बेदाना गांव में गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान