Rajasthan
Rajasthan assembly: shravan kumar and jogaram discussion for water | राजस्थान विधानसभा में पीने-पिलाने पर नाेकझोंक… पानी से शुरू हुई बहस दारू तक पहुंची

जयपुरPublished: Jan 23, 2024 07:38:53 pm
Rajasthan Assembly राज्यपाल के अभिभाषण के चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बीच बहस, पीने का पानी मांगने पर हुआ विवाद
Rajasthan Assembly : राज्यपाल के अभिभाषण के चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बीच नाेकझोंक हुई। श्रवण कुमार ने बोलते समय बीच में गोविन्द सिंह डोटासरा से पानी मांगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने उन्हें टोकते हुए बोले की सदन में किसी भी तरह का सेवन नियम और परम्परा के खिलाफ है। आसन की अनुमति के बिना पानी भी नहीं पी सकते। इस पर श्रवण कुमार और पटेल के बीच पहले नोक-झोंक की स्थिति बनी। सभापति संदीप शर्मा ने टोका, लेकिन दोनों ही बोलते रहे।