13 साल की मेहनत का कमाल! बॉडी बिल्डिंग में फिर रचा इतिहास, राजस्थान का कहलाते हैं अर्नोल्ड श्वार्जनेगर

Last Updated:November 21, 2025, 14:14 IST
अरशान खान सक्सेस स्टोरी: राजस्थान के अरशान खान ने इंडोनेशिया में आयोजित मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में 30 देशों को पछाड़ते हुए गोल्ड जीता. वे इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले राजस्थान के पहले खिलाड़ी बने. इससे पहले वे एशियन चैम्पियनशिप में भी नंबर-वन बॉडी बिल्डर चुने गए थे. अरशान अब तक 6 बार मिस्टर राजस्थान, 2 बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया और चैंपियन ऑफ चैंपियंस रह चुके हैं.
राजस्थान के खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे ही राजस्थान के अरशान खान ने हाल ही में इंडोनेशिया में हुई मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. अरशान खान ने इस चैम्पियनशिप में 30 देशों के बॉडी बिल्डर्स को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया. इससे पहले अरशान हाल ही में हुई 56वीं एशियन चैम्पियनशिप में भी नंबर-वन बॉडी बिल्डर चुने गए थे, जहां उन्हें एशिया का नंबर वन खिलाड़ी घोषित किया गया. सिर्फ 1 साल में ही अरशान खान ने दूसरी बड़ी अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल की है. मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले अरशान खान राजस्थान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले अरशान खान राजस्थान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप और एशियन चैम्पियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं के अलावा अरशान खान कई बॉडी बिल्डिंग जीतते हुए “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” का खिताब जीत चुके हैं, जो किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए गौरव का क्षण होता है. अरशान खान ने पिछले दस सालों से बॉडी बिल्डिंग कोच प्रदीप बारासा से नियमित प्रशिक्ष ले रहे हैं.

अरशान खान ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अलावा वह 6 बार मिस्टर राजस्थान की प्रतियोगिता को चीत चुके हैं. इसके अलावा 2 बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया और एक बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप विजेता रहे हैं. सभी प्रतियोगियों में अरशान खान की सभी उपलब्धियां प्रभावशाली रही है.
Add as Preferred Source on Google

एशिया में शानदार प्रदर्शन के बाद अरशान को वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है और इस मौक़े को उन्होंने यादगार बना दिया. अरशान की जीत के बाद उनके कोच का मानना है कि अपने अनुभव और अनुशासन से आने वाले समय में देश का नाम ऊंचा करेंगे. उनकी मेहनत, समर्पण और लगातार उपलब्धियां यह साबित करती है कि भारत अब विश्व बॉडीबिल्डिंग मंच पर मजबूती से खड़े हैं.

अरशान खान लम्बे समय से बॉडी बिल्डिंग से जुड़े हुए हैं और हर दिन घंटों जिम में बिताते हैं. अरशान वैसे जोधपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वह जयपुर स्थित दिल्ली रोड़ जयपुर फिटनेस जिम से जुड़े हुए हैं, अरशान खान ने बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत 13 साल पहले की थी, धीरे-धीरे वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग से जुड़े और लगातार प्रतियोगिता में जीतते रहे और अब वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं.
First Published :
November 21, 2025, 14:14 IST
homesports
13 साल की मेहनत का कमाल! राजस्थान का यह युवा बना वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियन



