14 साल के करियर में 9 बड़ी फ्लॉप, फिर भी करोड़ों की संपत्ति, जानें कहां-कहां से कमाई करती हैं स्वरा भास्कर

Happy Birthday Swara Bhasker: स्वरा भास्कर बोल्ड, खूबसूरत और बेबाक तो हैं ही, इसके अलावा एक शानदार अभिनेत्री भी हैं. इसका प्रमाण है उनकी भूमिकाओं का चुनाव. तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) में पायल की भूमिका से लेकर वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) में साक्षी सोनी तक, स्वरा ने साबित कर दिया कि वह एक छोटे शहर की लड़की हो या एक ग्लैमरस महिला, हर तरह की भूमिका निभा सकती हैं.
01

मुंबईः स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन और मंझी हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी फिल्मों में निभाए गए हर किरदार के साथ अपनी काबिलियत साबित की है. बॉलीवुड में अपने 14 साल के करियर में, वह व्यावसायिक रूप से हिट फिल्मों के साथ-साथ अत्यधिक प्रशंसित फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. स्वरा इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपने मन की बात कहने से कभी पीछे नहीं हटतीं.
02

अपने 14 साल के करियर में 14 फिल्मों में काम कर चुकीं स्वरा की करीब 9 फिल्में फ्लॉप हुईं. इसके बाद भी स्वरा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. आईये आपको बताते हैं स्वरा के इनकम सोर्स के बारे में. (फोटो साभारः Instagram@reallyswara)
03

दिल्ली में 9 अप्रैल 1988 में जन्मीं स्वरा भास्कर एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता इंडियन नेवी के अफसर और मां जेएनयू की प्रोफेसर रही हैं और अभिनेत्री शुरू से ही लग्जरी लाइफ जी रही हैं. (फोटो साभारः Instagram@reallyswara)
04

स्वरा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और धीरे-धीरे कर फिल्मों की ओर रुख करल लिया. स्वरा आज करीब पांच मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. (फोटो साभारः Instagram@reallyswara)
05

वैसे तो उनकी कमाई का मूल जरिया एक्टिंग ही है. वह एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं. (फोटो साभारः Instagram@reallyswara)
06

लेकिन, इसके अलावा स्वरा ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. (फोटो साभारः Instagram @reallyswara)
07

स्वरा के पास दिल्ली और मुंबई दोनों जगह घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. हाल ही में वह अपने मुंबई स्थित आलीशान थ्री बीएचके फ्लैट के इंटीरियर की वजह से भी सुर्खियों में थीं. (फोटो साभारः Instagram @reallyswara)