147 फीट गहराई में 5 साल का मासूम, दुआओं के लिए उठे हाथ, पाइप से पहुंचाया जा रहा ऑक्सीजन

दौसा. आए दिन बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन लोग अब भी सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. इस बार राजस्थान के दौसा जिले में ये हादसा हुआ है. दौसा में एक पांच साल का मासूम घर के पास बने बोरवेल में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिया है. बच्चों को बचाने का लगातार प्रयास रात भर जारी रहा.
दौसा जिले के ग्राम पंचायत के कालीखाड में 5 वर्षीय आर्यन को निकालने के लिए तीन एलएनटी मशीन और करीब 6 जेसीबी और दर्जनों ट्रैक्टर के द्वारे खुदाई का कार्य अभी भी जारी है. रात भर कार्य जारी रहा और अब तक करीब 50 फीट तक खुदाई की जा चुकी है और खुदाई का कार्य अभी जारी है जिसके बाद टर्मिनल बनाने का कार्य किया जाएगा.
खेलते समय हुआ था बोरवेल में गिरने का हादसा5 वर्षीय मासूम आर्यन की मां गुड्डी देवी ने बताया कि वह खेत में निराई गुड़ाई का कार्य कर रही थी और बच्चा भी खेत के पास ही बोरवेल के पास खेल रहा था. इस दौरान उसकी मां को अचानक बोरवेल में मासूम गिरता हुआ दिखाई दिया तो दौड़कर वह बोरवेल के पास पहुंचे जब तक मासूम आर्यन काफी नीचे चला गया था. जिसके बाद अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी और परिजनों ने तत्काल प्रशासन को इस घटना को लेकर सूचना दी, खबर मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण पहुंच गए.जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू किया. रात भर प्रयास के बावजूद भी वह सफल नहीं हो पाए. अब एक लोहे से बने औजार को बोरवेल में डाला गया है जिससे बच्चों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ के कप्तान योगेश भी मौके पर रात भर कार्य करते रहे और उनका कहना है कि बच्चा करीब 147 फीट की गहराई पर अटका हुआ है और लगातार बच्चों को निकालने की प्रयास किया जा रहा है.
147 फीट की गहराई पर अटका मासूमदौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे रात भर भी वह घटनास्थल पर ही रहे और बच्चों को निकालने का प्रयास करते रहे. वह लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आए हैं. इस दौरान दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 147 फीट की गहराई पर बच्चा अटका हुआ है और लगातार उसकी मूवमेंट पर भी ध्यान रखा जा रहा है लेकिन रात करीब 2:00 बजे बाद बच्चे का कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं लगातार बचाव कार्य की मॉनिटरिंग भी हो रही है.
बच्चे के नीचे लगाया जाएगा छाताएनडीआरएफ के कप्तान योगेश ने बताया है कि बच्चे की अभी कोई हलचल नहीं हो रही है, नीचे पानी है और पानी से बचाने के लिए एक छाता लगाया जाएगा जिससे अगर बच्चा हलचल भी करता है तो नीचे नहीं जा सके और छाते पर ही रुक जाएगा. वहीं मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद हैं और हर कोई बच्चों के लिए दुआ मांगते हुए दिखाई दे रहा है.
मंत्री किरोड़ी लाल ने दिया फंडभाजपा नेता जगमोहन मीणा भी रात से ही घटनास्थल पर मौजूद है और घटनास्थल पर बार-बार बच्चे की हलचल की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान भाजपा नेता जगमोहन मीणा ने कहा है कि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा भी बचाव के लिए राशि जारी की है जिससे अन्य मशीन भी मंगवाई जा सके और मशीनों में या डीजल के लिए जो भी खर्च होगा उसके लिए फंड की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:59 IST