राजस्थान में 148 KM लंबा हाइवे बनकर तैयार! जयपुर से इन 3 जिलों का सफर होगा आसान, जानें सबकुछ – jaipur to bikaner 148 KM state high built in 144 Crores rupees almost ready will connect 3 districts know inauguration date full details
अजमेर. जयपुर रोड आकाशवाणी से पुष्कर-नागौर-बीकानेर तक जाने वाला 148 किमी हाइवे नंबर-89 दिसंबर तक चालू हो सकता है. 144.40 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट का काम 94 प्रतिशत पूरा हो गया है. इसके बीच आईलैंड बनाया गया है, जिससे वाहन आपस में नहीं टकराएंगे. जब यह बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा तो जयपुर से आ रहे वाहन पूरी रफ्तार के साथ सीधे पुष्कर नागौर की ओर से जा सकेंगे. इसके अलावा, नागौर पुष्कर की ओर आ रहे वाहन जयपुर रोड होते हुए ब्यावर सहित आगे की ओर जा सकेंगे. ब्रिज जब शुरू हो जाएगा तो पुष्कर-नागौर से जयपुर की दूरी तय करने में करीब एक घंटे का समय बचेगा. वाहनों को अशोक उद्यान अजमेर पुलिया तक रॉन्ग साइड नहीं आना पड़ेगा. इससे एक किलोमीटर की दूरी और समय बचेगा. यह 10 मीटर चौड़ा 2 लेन का हाइवे है.
प्रोजेक्ट अगस्त 2020 में शुरू हुआ था. अब इसकी लागत 44 करोड़ रुपये और बढ़ गई है. यह काम 2022 तक में पूरा होना था लेकिन रेण में सबसे बड़ी रुकावट सामने आई. दरअसल, 2014 में मंजूर हुए स्पान को रेलवे ने रुकवाते हुए रिवाइज करवा दिया. डीपीआर के मुताबिक, रेलवे की 3 लाइन ही गुजर रही थीं और इसकी चौड़ाई 31 मीटर ही थी लेकिन जब काम शुरू हुआ तो रेलवे ने आपत्ति जता दी और काम बंद करवा दिया. रेलवे का कहना था कि 5 लाइन गुजरेंगी, इसलिए अब इसे रिवाइज किया जाए. इसके बाद स्पान को रिवाइज करके 37.2 मीटर लिया गया है. फिर इसकी औपचारिकताओं को पूरा करने में ही कई साल गुजर गए. यहां फ्लाईओवर चालू होने के बाद ट्रैफिक को रेलवे फाटक पर नहीं रुकना पड़ेगा. इससे समय की बचत होगी.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 15:20 IST