’15 रुपए तक कम होने चाहिए थे पेट्रोल-डीजल के दाम’, हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी को याद दिलाया वादा | RLP leader Hanuman Beniwal takes on Modi Government on Petrol Diesel

Rajasthan Politics : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और विधायक हनुमान बेनीवाल ने पेट्रोल-डीज़ल में हुई कटौती को नाकाफी बताया है। उन्होंने केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार को आड़े हाथ लिया है।
Rajasthan Politics : लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से ऐन पहले राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल की दरें कम हो गई हैं। केंद्र और राज्य सरकार की एक साथ दी गई रियायतों के चलते प्रदेशवासियों को महंगे पेट्रोल-डीज़ल से कुछ हद तक राहत मिली है।
इधर वैट कटौती के बाद पेट्रोल-डीज़ल के कम हुए दामों को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। भाजपा नेता जहां एक तरफ आम जान से जुड़ी इस राहत को लेकर खुद की पार्टी की पीठ थपथपा रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस और आरएलपी सहित अन्य विरोधी दल मोदी सरकार और भाजपा पर पलटवार करते हुए पर निशाना साध रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और विधायक हनुमान बेनीवाल ने पेट्रोल-डीज़ल में हुई कटौती को नाकाफी बताया है। उन्होंने केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार को आड़े हाथ लिया है।
‘सट्टेबाजी और जुआ कंपनियों तक से BJP ने लिया चंदा…’, मोदी सरकार पर ऐसे ‘बरसे’ Ex CM अशोक गहलोत
’12 रुपए तक कम कम करने का था वादा’
बेनीवाल ने कहा, ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में डीजल-पेट्रोल में प्रति लीटर 10 से 12 रुपए तक कम करने की बात कही थी। लेकिन 3 महीने से भी अधिक समय नई सरकार के गठन हुए राजस्थान में हो गए और लंबे अंतराल के बाद अब पेट्रोल और डीजल पर महज 2 प्रतिशत ही वैट घटाकर सरकार ने केवल औपचारिकता पूरी की है, जो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के साथ छल है।
क्या राजस्थान के सभी ज़िलों में एक समान होंगी पेट्रोल-डीज़ल दरें? जानें इस वक्त की बड़ी खबर
15 रुपए तक होने चाहियें कम
बेनीवाल ने आगे कहा, ‘ऐसे औपचारिकताओं से भरे इस निर्णय से राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ सहित हरियाणा बॉर्डर से सटे पेट्रोल पंपो के बंद होने का अंदेशा टलेगा नहीं। सरकार को पेट्रोल और डीजल पर 15 रुपए तक कम करने जैसा निर्णय जनहित में लेना चाहिए।
ये हुई है पेट्रोल-डीज़ल दामों में कटौती