राजस्थान में चार दिन फिर रहेगी बिजली गुल
प्रदेश में शुक्रवार को फिर निर्धारित समय तक बिजली कटौती होगी। इसमें संभाग व जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके शामिल हैं, जिनमें 1 से 5 घंटे तक कटौती का समय तय किया हुआ है।
डिस्कॉम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि शुक्रवार को बिजली की कुल औसत उपलब्धता 11062 मेगावाट और औसत मांग 11895 मेगावाट रहने का अनुमान है। यानी, करीब 833 मेगावाट बिजली की कमी रहेगी। इस दौरान अधिकतम मांग 14400 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इस तरह कुल अनुमानित मांग 2854.75 लाख यूनिट रहने का आकलन किया गया है।
बिजली की मांग, उपलब्धता से अधिक रहने की संभावित स्थिति को देखते हुए निर्धारित समय के अनुसार घोषित कटौती लागू रहेगी। आवश्यक सेवाओं को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा। हालांकि, यदि बिजली की उपलब्धता बढ़ जाती है तो कटौती का समय कम कर दिया जाएगा।
डिस्कॉम्स अध्यक्ष भास्कर ए सावंत ने बताया कि प्रदेश में व्यवस्था में सुधार कर पर्याप्त बिजली की आपूर्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं। 6 मई को बिजली की उपलब्धता कम और मांग ज्यादा रहने का आकलन है। इसलिए घोषित कटौती होगी। बिजली ज्यादा मिली तो कटौती का समय घटा सकते हैं।
5 मई को यह रही स्थिति
पांच मई को बिजली की औसत मांग 11618 मेगावाट और औसत उपलब्धता 11558 मेगावाट (शाम 4 बजे तक) रही। इस दौरान अधिकतम मांग 14503 मेगावाट पहुंच गई।
अभी कटौती का समय
जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग मुख्यालय- सुबह 7 बजे से 8 बजे तक।
कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग मुख्यालय- सुबह 8 से 9 बजे तक।
जिला मुख्यालयों पर- सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक।
नगर पालिका क्षेत्रों एवं 5 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों में- सुबह 6 से 9 बजे तक।
औद्योगिक उपभोक्ताओं (124 केवीए व इससे ज्यादा विद्युत लोड क्षमता वाले उपभोक्ता) को शाम 6 से 10 बजे तक अपने विद्युत उपभोग को 50% तक सीमित करना।