15 year old girl from odisha sold in rajasthan rape buyer trafficking | ओडिशा की नाबालिग को राजस्थान में बेचा, खरीदार ने जबरन शादी रचा लूटी आबरू
काम दिलाने के बहाने ओडिसा से राजस्थान लाए 15 वर्षीय नाबालिग को, यहां कोटा में 50 हजार में बेचा, दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर
Published: February 21, 2022 08:57:06 pm
जयपुर। काम दिलाने के बहाने ओडिशा से एक नाबालिग को राजस्थान लाकर बेचने का मामला सामने आया है। खरीदार ने नाबालिग को बंधक बनाकर उससे कई बार बलात्कार किया। पीड़िता 17 फरवरी को मौका पाकर वहां से फरार होकर थाने पहुंची। वहां उसने अपनी व्यथा बताई।
जानकारी के मुताबिक, काम दिलाने के बहाने ओडिशा से नाबालिग को पहले बारां लाया गया। जहां से दो अन्य लोगों के सहयोग से किशोरी को कोटा ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव में 50 हजार में बेच दिया। खरीदार ने किशोरी के साथ तीन बार बलात्कार किया। पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि ओडिशा से 15 वर्षीय किशोरी को काम दिलाने के बहाने शंकर पतर निवासी खानवा थाना बड़साही जिला मयूरभंज बारां के देवकरण सेन के पास लाया। दोनों आरोपियों ने सत्यनारायण धाकड़ को बारां बुलवाया। फिर तीनों नाबालिग को साथ ले गए और 50 हजार रुपए में किशोरी को नयापुरा निवासी कुंजबिहारी मीणा को बेच दिया।
कुंजबिहारी मीणा ने किशोरी से जबरन शादी कर उसके साथ तीन बलात्कार किया। 17 फरवरी को मौका पाकर किशोरी भाग कर बपावर थाने पहुंची। पुलिस ने किशोरी की और से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करते हुए बपावर थाना क्षेत्र नयापुरा गांव निवासी सत्यनारायण धाकड़ व कुंजबिहारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी शंकर पतर निवासी ओडिशा व बारां निवासी देवकरण सेन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
अगली खबर