Entertainment
15 साल का बंधन… कीर्ति जल्द करने वाली हैं शादी! क्या आप जानते हैं दूल्हा कौन है?

02
अपनी अभिनय यात्रा में कीर्ति ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया. वह ‘भैरव’, ‘रजनी मुरुगन’, ‘महानथी’, ‘सरकार’ और ‘अन्नाथा’ जैसी सुपरहिट तमिल फिल्मों में दिखाई दीं. इसके अलावा, उनकी तेलुगु फिल्मों ने भी दर्शकों को आकर्षित किया. इस दौरान कीर्ति ने अपनी शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई.