150-200 करोड़ भूल जाइये, ‘कांगुवा’ की मेकिंग पर खर्च हुआ है भारी-भरकम बजट, बनी 2024 की सबसे महंगी फिल्म
नई दिल्ली. सुपस्टार सूर्या की मच अवेटेड तमिल फिल्म ‘कांगुवा’ के टीजर रिलीज बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने मिल रही है. ‘कांगुवा’ के टीजर ने अपनी कमाल की क्राफ्टमैनशिप, अनोखे विजन, थ्रिलिंग म्यूजिक से सभी की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ‘कांगुवा’ में सूर्या को शक्तिशाली बहादुर योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक के रूप में देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
‘कांगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है, जो इसे इंडियन सिनेमा का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट भी बनाता है. मूवी को बड़े स्तर पर बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ‘कांगुवा’ अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म है. फिल्म दो अलग-अलग समय की कहानी कहती है. प्री हिस्टोरिक एरा और आज के समय की. मेकर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि वह दोनों टाइमलाइन को दर्शकों के सामने शानदार तरीके से पेश करेंगे.
‘सिंघम अगेन’ से भी ज्यादा है बजट
‘कांगुवा’ का बजट इस साल रिलीज होनो वाली अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और अल्लू अर्जुवन की ‘पुष्पा: द रूल’ जैसी दूसरी बड़ी फिल्मों से भी ज्यादा है. सूर्या की मूवी ‘कांगुवा’ सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच रही है. इतना ही नहीं फिल्म में बॉबी और सूर्या के किरदारों के बीच की बड़ी लड़ाई को शानदार ढंग से फिल्माया गया है.
टीजर में बॉबी का खलनायक वाला लुक, सूर्या के बहादुर योद्धा के लुक से बिलकुल अलग है. इसमें बहुत सारा एक्शन, वायलेंस और ड्रामा है. फिल्म के हर सीन में एक दिलचस्प प्लॉट है, जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखेगा.
10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि सूर्या और बॉबी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कांगुवा’ इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने मूवी को हिंदी और तमिल के साथ-साथ 10 अलग भारतीय भाषाओं में रिलीज करने का प्लान बनाया है.
.
Tags: Actor Suriya, Bobby Deol, South cinema News, Suriya
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 18:58 IST