150 detonators box seized from west bengal 3 arrested | पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, जानिए क्या होता है डेटोनेटर और कैसे होता है इस्तेमाल?
Detonator: पश्चिम बंगाल के वीर भूमि जिले से पुलिस ने भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया है। इसे एक बंद पड़ी पत्थर की खदान से जब्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शनिवार देर शाम एक पत्थर की खदान से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक शनिवार शाम को चंदनपुर क्षेत्र में एक खाली खदान से बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए विस्फोटक में डेटोनेटर के 150 बक्से और 14 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट शामिल हैं।”
पत्थर की खदान से मिला विस्फोटक
पुलिस ने आगे कहा कि खदान के मालिक कालीन हांदा की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और तब से खदान लावारिस हालत में पड़ी हुई है। पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है। एनआईए पहले से ही 30 जून 2022 को बीरभूम जिले के मुहम्मदबाजार इलाके में एक यात्री वैन से 81,000 डेटोनेटर की बरामदगी से संबंधित एक पुराने मामले की जांच कर रही है।