सामूहिक भोज में खाना खाने आए थे 1500 लोग, भोजन के बाद 130 लोगों को ले जाना पड़ा अस्पताल, मचा हड़कंप
उदयपुर. उदयपुर जिले के भिंडर कस्बे में व्रत का सेगारी खाने से 130 बीमार हो गए. बीमार लोगों में 90 महिलाएं शामिल हैं. फूड पॉइजनिंग की इस घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया और अस्पताल में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी लोगों को उपचार के लिए भिंडर अस्पताल ले जाया गया. एक महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया है. उसकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार रविवार के दिन चोबिसा समाज के नोहरे में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन था. रविवार को एकादशी होने से व्रत रखने वाले लोगों के लिए सामाजिक कार्यक्रम में सामा बनाया गया. इस खाने में करीब 1500 लोग जुटे थे. व्रत के लोगों के लिए सामा की खिचड़ी और पकौड़ी बनाई गई थी. इस कार्यक्रम में सेगारी खाने वाले लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. उनको जी मचलाने की शिकायत के साथ-साथ उल्टियां भी होने लग गई.
अस्पताल में लग गई मरीजों की कतारेंतबीयत खराब होने वाले लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. देखते ही देखते हॉस्पिटल में मरीजों की एक के बाद एक लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. सामूहिक भोज के आयोजन में फूड पॉइजनिंग होने की सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया. मरीजों की बड़ी तादाद को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई. एक महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया गया.
चोबिसा समाज में मची अफरातफरीदूसरी तरफ चोबिसा समाज में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया. मरीज और उनके परिजनों के साथ-साथ समाज के भी कई लोग अस्पताल पहुंचे. बीमार लोगों की मदद करने के लिए वॉलियंटर्स भी आ गए. फिलहाल फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है. देर रात तक अधिकांश को छुट्टी दे दी गई है. चिकित्सा विभाग ने भोजन के सेम्पल लिए हैं.सेगारी खाने से बिगड़ी तबीयत
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 08:38 IST