16.83 Crore collected in 2 days.

Last Updated:December 20, 2025, 13:48 IST
Shree Sanwariya Seth Temple Donation: श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दो दिनों की गिनती के बाद 16.83 करोड़ रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई है. अभी चिल्लर, ऑनलाइन दान और सोने-चांदी के आभूषणों की गणना शेष है, जो शनिवार को पूरी की जाएगी.
ख़बरें फटाफट
Shree Sanwariya Seth Temple Donation: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार (दानपात्र) खुलने के बाद धनवर्षा का सिलसिला लगातार जारी है. आस्था के इस केंद्र पर भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है. शुक्रवार को भंडार से प्राप्त दान राशि की गणना का दूसरा राउंड सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस चरण में कुल 4 करोड़ 73 लाख 60 हजार रुपए की गिनती की गई. इससे पूर्व, गुरुवार को पहले राउंड की गिनती में 12 करोड़ 10 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि सामने आई थी. इस प्रकार, मात्र दो दिनों की प्रक्रिया में अब तक कुल 16 करोड़ 83 लाख 60 हजार रुपए की नकद राशि गिनी जा चुकी है.
मंदिर प्रशासन की सीधी देखरेख में यह पूरी प्रक्रिया निर्धारित नियमों और अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच संचालित की जा रही है. गिनती के दौरान किसी भी मानवीय या तकनीकी त्रुटि की गुंजाइश न रहे, इसके लिए मंदिर के कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त टीम तैनात की गई है. नोटों की गणना अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ मैन्युअल रूप से भी की जा रही है, ताकि आंकड़ों की शत-प्रतिशत पुष्टि हो सके. शुक्रवार को राजभोग आरती के पश्चात शुरू हुई यह प्रक्रिया देर शाम तक अनवरत चलती रही.
श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीकश्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकलने वाली यह करोड़ों की राशि न केवल एक आंकड़ा है, बल्कि यह देश-दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और अटूट विश्वास का प्रमाण भी है. मंदिर प्रशासन के साथ-साथ आम भक्तों में भी इस भारी दान राशि को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि वर्तमान में सामने आया आंकड़ा अभी अंतिम नहीं है, क्योंकि भंडार में मौजूद संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अभी गिना जाना शेष है.
चिल्लर, ऑनलाइन दान और सोना-चांदी का तौल बाकीप्रशासनिक जानकारी के अनुसार, अभी तक केवल बड़े नोटों की गणना पर ध्यान केंद्रित किया गया है. भंडार में अभी भी बड़ी मात्रा में छोटे नोटों और चिल्लर (सिक्कों) का ढेर लगा है, जिसे गिनने में काफी समय लगने की संभावना है. इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त दान और मनी ऑर्डर के जरिए भेजी गई राशि का मिलान अंतिम चरण में किया जाएगा.
शनिवार को जारी हो सकता है अंतिम आंकड़ानकद राशि के साथ-साथ भक्तों द्वारा भेंट किए गए सोने और चांदी के बहुमूल्य आभूषणों का तौल भी अभी बाकी है. मंदिर मंडल के अनुसार, गणना का अगला और महत्वपूर्ण चरण शनिवार, 20 दिसंबर को पुनः शुरू होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को शेष नकद राशि, ऑनलाइन दान और सोने-चांदी के चढ़ावे की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. इसके बाद ही मंदिर की कुल आय का अंतिम और आधिकारिक आंकड़ा जारी किया जाएगा.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 20, 2025, 13:48 IST
homerajasthan
2 दिन में मिले श्री सांवलिया सेठ को मिले 16.83 करोड़, नोटों की गिनती जारी



