बस में सवार थे 16 ड्रग्स तस्कर, किसी को पता ही नहीं चला, पुलिस की गाड़ियों ने घेरा तो उड़ गए सबके होश

Last Updated:April 03, 2025, 14:52 IST
Bikaner News: बीकानेर की लूणकरणसर पुलिस ने लोक परिवहन की बस में सामूहिक रूप से तस्करी करने का प्रयास कर रहे 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके बैगों में डोडा-पोस्त मिला है. इनमें सात महिलाएं हैं. जानें क्या ह…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में आए डोडा पोस्त तस्कर.
हाइलाइट्स
बीकानेर में 16 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार किए गए.तस्करों के बैग से 73 किलो डोडा पोस्त बरामद.सात महिलाएं और नौ पुरुष तस्करी में शामिल थे.
बीकानेर. बीकानेर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये ड्रग्स तस्करी करने के प्रयास का बड़ा मामला सामने आया है. यहां 16 तस्कर एक साथ डोडा पोस्त लेकर एक बस में बैठ गए. बस चालक और परिचालक समेत उसमें सवार अन्य यात्रियों को कतई अंदाजा नहीं लग सका कि इसमें ड्रग्स तस्कर उनके साथ सफर कर रहे हैं. इस बीच पुलिस की गाड़ियों ने जब एक साथ बस को घेरा तो यात्री हड़बड़ा गए. सच्चाई जानकर बस स्टाफ समेत यात्रियों के होश उड़ गए.
बीकानेर के लूणकरणसर थाना पुलिस ने बुधवार को लोक परिवहन की बस में अवैध डोडा पोस्त ले जाते हुए 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के अलग-अलग बैग से पुलिस ने 73 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पकड़े गए तस्करों में सात महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बीकानेर के श्रीगंगानगर चौराहे से बैठे थे सभी तस्करथानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को बीकानेर से श्रीगंगानगर जाने वाली लोक परिवहन की बस में अवैध डोडा पोस्त तस्करी की सूचना मिली थी. बीकानेर के श्रीगंगानगर चौराहे पर सूरतगढ़ के लिए एक साथ 16 यात्री बस में बैठे थे. बस लूणकरणसर के पुराने बस स्टैंड पर जाकर रुकी. उसी समय पुलिस की गाड़ियों ने बस को घेर लिया. पुलिस के जवान बस में चढ़े और दो-तीन लोगों की तलाशी ली तो उनके बैग में डोडा पोस्त मिला.
तस्करों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त जब्त कर लिया गयाइसके बाद पुलिस बस को सवारियों के साथ थाने लेकर आई. वहां सभी सवारियों के बैग की तलाशी ली गई. 16 सवारियों के बैग में डोडा पोस्त मिला. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर बैग जब्त कर लिए गए. बाकी सवारियों को तलाशी के बाद रवाना कर दिया गया. ये सभी लोग बीकानेर से सूरतगढ़ जाने का कहकर बस में बैठे थे. बस में ड्रग्स तस्करी का यह पहला बड़ा मामला सामने आया है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 14:52 IST
homecrime
बस में सवार थे 16 ड्रग्स तस्कर, पुलिस की गाड़ियों ने घेरा तो उड़ गए सबके होश