16 श्रृंगार करके छठी मैया की पूजा कर रहीं नेहा मर्दा, सास ने लुटाया बहू-बेटे पर प्यार, बड़ा ही सुंदर

16 श्रृंगार करके छठी मैया की पूजा कर रहीं नेहा मर्दा, सास ने लुटाया बहू-बेटे पर प्यार, बड़ा ही सुंदर है वीडियो
टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने छठ पूजा के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो मोंटाज शेयर किया है. ने फैंस को पारंपरिक उत्सव की झलक दिखाते हुए पूरे समर्पण के साथ पूजा करते हुए खुद की झलकियां साझा कीं. नेहा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सूर्य की दिव्य ऊर्जा और परंपरा की शक्ति के लिए आभारी हूं।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी खरना.’ वीडियो में नेहा मेटालिक पिंक और गोल्ड बनारसी टिश्यू नेट साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने हेवी एंब्रॉयडरी वाले दुपट्टे और पारंपरिक जूलरी जैसे नथ, मांग टीका और लेयर्ड गोल्ड नेकलेस के साथ पेयर किया है.
उन्होंने अपने लुक को लाल चूड़ियों और नाक से माथे तक जाती सिंदूर की रेखा से पूरा किया. वीडियो में नेहा को छठ पूजा के विभिन्न पारंपरिक अनुष्ठानों को निभाते हुए देखा जा सकता है, जैसे प्रसाद तैयार करना, दीये जलाना और पूजा की तैयारी करना. सब कुछ पूरे प्यार और श्रद्धा के साथ. वीडियो में नेहा अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ पूजा और आरती करते हुए दिखाई दे रही हैं. यह जोड़ी पीले फूलों और सजावट से सजे बैकड्रॉप के सामने पूजा करती नजर आती है. नेहा केले के पत्तों पर सजे प्रसाद और अन्य भोग अर्पित करती दिखती हैं. यह वीडियो खरना की पवित्र परंपरा को दर्शाता है, जो चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व का अहम हिस्सा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
16 श्रृंगार करके छठी मैया की पूजा कर रहीं नेहा मर्दा, सास ने लुटाया बहू-बेटे पर प्यार, बड़ा ही सुंदर है वीडियो




