6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी, आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम से छीन ली जीत

नई दिल्ली. इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में रोमांचक जीत दर्ज की. मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. एंटीगा के सर विव रिचडर्स स्टेडियम में खेले गए मैच में ड्वेन प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में बाजी पलट दी. उन्होंने फाल्कंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ओवर में 18 रन ठोककर विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीन ली. क्रिस ग्रीन की अगुआई वाली टीम एंटीगा एंड बरबुडा फाल्कंस टीम को जीत सामने दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवर में उसके हाथ से जीत फिसल गई. प्रिटोरियस ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर फाल्कंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी. स्ट्राइक पर थे ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius). एंटीगा एंड बरबुडा फाल्कंस (Antigua and Barbuda Falcons) ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मोर्चे पर लगाया. प्रिटोरियस ने आमिर के ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया. दूसरी गेंद को उन्होंने चौके के लिए सीमा रेखा से बाहर पहुंचा दिया. तीसरी गेंद पर प्रिटोरियस ने एक और चौका जड़ दिया. चौथी गेंद डॉट रही. पांचवीं गेंद को प्रिटोरियस ने चौके के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. अब वॉरियर्स को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. प्रिटोरियस ने छक्का जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी.
टी20 में बना 308 का स्कोर, टूटने से बाल बाल बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बल्लेबाजों ने जोड़ डाले 286 रन
VIDEO: प्रियांश आर्य ने युवराज सिंह वाला दिखाया अंदाज, एक ओवर में जड़ डाले 6 छक्के, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
फाल्कंस ने 6 विकेट पर 168 रन बनाएएंटीगा एंड बरबुडा फाल्कंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए. उसकी ओर से फखर जमां और इमाद वसीम ने 40-40 रन बनाए. कोफी जेम्स ने 37 रन का योगदान दिया वहीं बिलिंग्स और ज्वेल एंड्रयू ने 10-10 रन का योगदान दिया. फेबियन ऐलन ने 15 गेंदों पर 11 रन बनाए. गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए. वॉरियर्स की ओर से शाई होप ने 41 रन बनाए वहीं रोमारिया शेफर्ड ने 16 गेंदरें पर 32 रन ठोक डाले. शेमरोन हेटमेयर ने 19 रन बनाए. ड्वेन प्रिटोरियस 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. फाल्कंस के लिए क्रिस ग्रीन, इमाद वसीम और शमर स्प्रिंगर ने दो दो विकेट लिए.
Tags: T20 cricket
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 17:47 IST