Rajasthan

16 These special bangles enhance the makeup of women, watch video – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा राज. महिलाओं की सुंदरता और 16 श्रृंगार में चार चांद लगाने वाले कोटा जिले के कैथून कस्बे में बनने वाले सुंदर और मजबूत लाख के चूड़े, जो सुहाग का प्रतीक हैं. इनमें सबसे प्रचलित लाख के चूड़े हैं. कैथून कस्बे में 35 साल से बनते आ रहे हैं लाख के चूड़े ऐसा माना जाता है कि यहां के चूड़े काफी मजबूत, सुंदर और रंग-बिरंगे होते हैं.

आबिद हुसैन ने बताया कि चूड़े का काम पिछले 35 साल से करते आ रहे हैं. आज भी अपनी प्राचीन हस्तकला की शैली को जीवित रखे हुए हैं. चूड़े बनाने से पहले लाख की चपड़ी को एक बड़ी सी कढ़ाई में गर्म कर गलाते हैं. उसमें पाउडर और कलर मिलते हैं और उसको तरल पदार्थ में तैयार करते हैं. इसके बाद कुछ देर तक ठंडा होने के बाद उसे आटे की तरह घंटो तक गुंदते रहते हैं. इसके बाद एक रोल तैयार करते हैं और कोयले को जलाकर लाख के रोल से चूड़े के गोल शेप में ढालते हैं. चूड़े बनाने वाले कारीगरों के पास इसके लिए अलग ही औजार होते हैं. इसके बाद वह चूड़े को गोल शेप में जोड़ते हैं और उसके बाद में नगिने लगाने वाले कारीगरों के पास जाते हैं जो उसके अंदर डायमंड लगाकर और अधिक सुंदर बनाते हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाबी लड़के ने बिहारी किसान को दिया आइडिया, एक बार की लागत कई साल आराम, अब 6 लाख की हो रही कमाई

कई लोगों की जुड़ी है आजीविका
आबिद हुसैन ने बताया कि इन चुड़ो के अंदर नॉर्मल डायमंड से लेकर मशीनरी कट और ₹500 तक के डायमंड भी लगाए जाते हैं. कैथून कस्बे में चूड़ों का काम कई परिवार कर रहे हैं उनकी आजीविका इस हस्तकला से ही चल रही है काफी मेहनत और बारीकी का काम है चूड़े बनाना बाजारों में इन चूड़ियों की रेट ₹350 से लेकर ₹2000 तक है.

Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj