Entertainment
Raju Punjabi Death News Raju Punjabi sapna choudhary song Thada Bharta | राजू पंजाबी की मौत के बाद सपना चौधरी के साथ गाना हुआ वायरल, 20 करोड़ लोगों ने अबतक देखा

गुडगाँवPublished: Aug 22, 2023 04:11:04 pm
Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने सपना चौधरी के साथ भी काम किया था।
राजू पंजाबी का आज निधन हो गया
Raju Punjabi Death: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी अब हमारे बीच नहीं रहे। आज उनका हिसार के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया उन्होंने 33 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके चाहने वाले उनके फैंस इस खबर से काफी दुखी हैं। राजू पंजाबी ने सपना चौधरी के साथ कई हिट गाने दिए। वहीं, राजू पंजाबी का सपना चौधरी के साथ एक गाना खूब वायरल हो रहा है जिसे यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।