16-Year-Old Girl Virtually Gang-Raped In Metaverse, Know what is metaverse gangrape | Metaverse Rape: ऑनलाइन मेटावर्स में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, क्या होता है मेटावर्स गैंगरेप
नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 09:49:32 am
What is metaverse gang rape : 16 वर्षीय किशोरी के साथ ऑनलाइन मेटावर्स में कथित सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता कोे भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक आघात पहुंचा है।
What is online metaverse gang rape : ऑनलाइन मेटावर्स में 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है। ब्रिटेन की पुलिस वर्चुअल रियलिटी गेम में कथित बलात्कार के पहले मामले की जांच कर रही है। द न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की अपने अवतार (उसके डिजिटल चरित्र) के बाद ऑनलाइन अजनबियों द्वारा सामूहिक बलात्कार किए जाने के बाद परेशान हो गई थी। मेटावर्स की वर्चुअल दुनिया में दुष्कर्म का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ ऐसे ही मामले सामने आ चुके है। आइये जानते है क्या होता है मेटावर्स गैंगरेप और इसको रोकने के लिए क्या है प्रावधान।