these household chores to avoid during pregnancy– News18 Hindi

कैमिकल युक्त चीजों से रखें दूरी
बेबीसेंटर डॉट इन की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर घर की सफाई आदि के लिए उपयोग किए जाने वाले उत्पादों के प्रभावों के बारे में बहुत कुछ पता नहीं होता. इसलिए गर्भावस्था के दौरान सफाई करते समय अतिरिक्त देखभाल करना सबसे अच्छा है. इसके लिए जिन पर चेतावनी वाले लेबल लगे हों उन रासायनिक सफाई उत्पादों का उपयोग कम से कम करें. इसके बजाय आप प्राकृतिक उत्पादों को चुन सकते हैं, जो जहरीले पदार्थों से रहित हों. वहीं इनके इस्तेमाल करते समय हमेशा दस्ताने पहनें और उत्पादों के उपयोग के निर्देशों का सावधानी पूर्वक पालन करें.
ये भी पढ़ें – मिलिंद सोमन 55 की उम्र में भी रहते हैं फिट, फैंस को बताया फिटनेस सीक्रेट
देर तक खड़े रहने से बचें
ऐसे कामों से बचें जिनमें लंबे समय तक खड़ा रहना पड़े. इसके लिए खाने की मेज पर सब्जियों और फलों को काट लें, ताकि आप रसोई काउंटर पर खड़े होने के बजाय बैठ सकें और आपको बार बार उठना या देर तक खड़े होना न पड़े. वहीं खाना बनाते समय ब्रेक लेते रहें, ताकि आप लंबे समय तक खड़ी न रहें. साथ ही ऐसे व्यंजन तैयार करने की कोशिश करें, जिनके लिए आपको लंबे समय तक चूल्हे के पास खड़े रहने की जरूरत न हो.
भारी सामान उठाने से बचें
गर्भावस्था में भारी सामान उठाना बेहतर नहीं होता. इस संबंध में विशेषज्ञ गर्भवती होने पर भारी वस्तुओं को उठाने से बचने की सलाह देते हैं. इसलिए गर्भवती होने पर भारी वस्तुओं को उठाने से पहले अपने डॉक्टर से जांच करवाना सबसे अच्छा है. आपका डॉक्टर यह निर्धारित करने में आपकी सहायता कर सकता है कि आपके लिए कितना वजन उठाना सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें – गर्मियों में पानी पीकर भी बार-बार लगे प्यास तो अपनाएं ये तरीके
कर सकती हैं घर के ये काम
-हालांकि प्रेग्नेंसी में बैठ कर सब्जियां काटने का काम किया जा सकता है. मगर महिलाओं को ये काम बैठ कर करने चाहिए.
-इसी तरह घर के हल्के काम या फिर बर्तन धोने का काम भी किया जा सकता है. मगर इसके लिए ज्यादा देर तक खड़ी न रहें.
-इसके अलावा अगर ज्यादा दिक्कत न हो तो लंबे हैंडल वाली झाड़ू और पोछे का इस्तेमाल कर घर की सफाई कर सकती हैं. मगर इस दौरान ज्यादा झुकने से बचें.