निराला समाज जयपुरI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर तीन दिवसीय दौरे पर आने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त के साथ छह विभाग दिए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ चार विभागों का जिम्मा सौंपा गया हैं। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया हैं।
मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास रहेगी। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया हैं। कयास यह लगाया जा रहा था कि मोदी की तीन दिवसीय यात्रा के बाद विभागों का बटवारा होगा लेकिन भजनलाल शर्मा ने चतुराई से कार्य करते हुए मोदी के दौरे से पहले मंत्रियों के विभागों का बटवारा करके यह साबित कर दिया कि वे कांग्रेस के हाथ ऐसा कोई मुद्दा नहीं देगें जिससे वह भजनलाल सरकार के खिलाफ मुखर हो सके।



दरअसल, 30 दिसंबर शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद से विभाग के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी,जो मोदी के आज तीन दिवसीय जयपुर दौरे से पहले ही पूरी कर दी ग ई ताकि मोदी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कोई मंत्री बिना महकमें का न रहे और विपक्ष के हाथ मुद्दा लगें।