Rajasthan
Triple murder: Waited for an hour, wanted to kill husband also | तिहरा हत्याकांड : एक घंटे किया इंतजार, पति को भी चाहता था मारना

जयपुरPublished: Dec 03, 2023 01:03:10 am
– गोवर्धन से मां से मिलने के लिए आया, पेटीएम से किराया दिया तो पकड़ा गया आरोपी
– आरोपी को हत्या करने का पछतावा नहीं
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
मालवीय नगर के झालाना में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी पति की भी हत्या करना चाहता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी शिव प्रताप तोमर ने बताया कि महिला और उसके दो बच्चों की हत्या करने के बाद कमरा बंद कर एक घंटे तक महिला के पति लक्ष्मण का भी इंतजार किया, लेकिन पति के नहीं आने पर आरोपी वहां से भाग गया।