17 करोड़ की ज्वेलरी, 10 करोड़ कैश, 35 लाख विदेशी करंसी…. 9 बैंक लॉकर से मिला खजाना, IT की छापेमारी

Last Updated:March 11, 2025, 13:29 IST
Income Tax Raid: आयकर विभाग शुक्रवार से इन फर्मों की जांच करने में जुटा है. इन कारोबारियो के लॉकर्स में जूलरी और नगदी ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी. इनके लॉकर्स से मिली जूलरी की कीमत करीब 10.32 करोड़ रुपये है.
जयपुर में इनकम टैक्स की छापेमारी.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पूरी हो गई है. आयकर विभाग की चार दिन से छापेमारी चल रही थी. इस दौरान सोना-चांदी और कैश भारी मात्रा में बरामद किया गया है. आयकर विभाग की टीम ने जयपुर के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बीते चार दिनों में करोड़ों रुपये कैश और करोड़ों रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं. प्रदेश में 26 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग का सर्च अभियान पूरा हो गया है. सोमवार को 9 बैंक लॉकर विभाग ने ऑपरेट किए 4.72 करोड़ रु. सीज कर दिया गया है. लॉकरों में 6.52 करोड़ रुपये के जेवरात, 25 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है.
कुल 10 करोड़ 6 लाख कैश, 35.68 लाख रुपये की विदेशी करंसी जब्त की गई है. 17 करोड़ 20 लाख रुपये वेल्यूएशन है लॉकर्स में मिली ज्वैलरी की. शुक्रवार से जारी थे 3 फर्मों के जयपुर, लालसोट और बहरोड़ ठिकानों पर छापे. कंपनी के एक प्रमुख कर्मचारी ने अघोषित नकदी होने की बात स्वीकारी. रिएल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के बेचान में बड़ी तादाद में कैश लेना स्वीकारा.
पेन ड्राइव, हार्ड-डिस्क व अन्य डिवाइस में मौजूद डेटा की विभाग ने की क्लोनिंग. डेटा में 10 करोड़ रु. के कैश लेन-देने के दस्तावेज मिले, कंपनी मालिक ने स्वीकारा. जमीन खरीद के इकरारनामे में अघोषित 14 करोड़ रुपये के लेनदेन का खुलासा. सर्च में बड़े पैमाने पर दुबई में नकद निवेश के दस्तावेज मिले. पर्शियन कार्पेट्स, आशादीप बिल्डर्स और प्रेम कार्गो पर चल रही थी कार्रवाई. आयकर विभाग की यह कार्रवाई पर्शियन कार्पेट ग्रुप के शब्बीर खान, आशादीप बिल्डर ग्रुप के अनिल गुप्ता और प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स के अशोक जैन के ठिकानों पर चल रही है. ये तीनों कंपनियां आपस में जुड़ी हुई हैं.
आयकर विभाग शुक्रवार से इन फर्मों की जांच करने में जुटा है. इन कारोबारियो के लॉकर्स में जूलरी और नगदी ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी. इनके लॉकर्स से मिली जूलरी की कीमत करीब 10.32 करोड़ रुपये है. वहीं 10.68 लाख रुपये की विदेशी करंसी भी बरामद हुई है. फिलहाल कार्रवाई जारी है और आईटी अधिकारी खजाने को खोदने में लगे हैं.
First Published :
March 11, 2025, 13:29 IST
homerajasthan
17 करोड़ की ज्वेलरी, 10 करोड़ कैश, 35 लाख विदेशी करंसी… 9 बैंक लॉकर से खजाना