Rajasthan 17,921 Corona New Cases 159 Deaths – राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख पार, 17921 नए कोरोना मरीज मिले

प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 17921 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 159 की मौत दर्ज की गई है।
जयपुर। प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 17921 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 159 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक 3402 नए मामले जयपुर जिले में मिले हैं, यहां 55 की मौत भी हुई है। कुल संक्रमित 756707 और कुल मृतक 5665 हो गए हैं। 16880 कोरोना पॉजिटिव 24 घंटे के दौरान रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस अब 2 लाख पार कर 200189 तक पहुंच गए हैं।
उदयपुर 18, जोधपुर 15 मौत
जयपुर 55, उदयपुर 18, जोधपुर 15, बीकानेर 10, बाड़मेर और झालावाड़ 7-7, पाली और सीकर 5-5, भीलवाड़ा और कोटा 4-4, भरतपुर, चित्तोडग़ढ़, और गंगानगर 3-3, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, राजसमंद, सिरोही और टोंक 2-2 सहित बांसवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है।
यहां मिले संक्रमित
अजमेर 482, अलवर 1207, बांसवाड़ा 168, बारां 290, बाड़मेर 324, भरतपुर 430, भीलवाड़ा 521, बीकानेर 603, बूंदी 121, चित्तोडग़ढ़ 477, चूरू 424,, दौसा 309, धौलपुर 85, डूंगरपुर 410, गंगानगर 391, हनुमानगढ़ 333, जयपुर 3402, जैसलमेर 312, जालोर 92, झालावाड़ 253, झुंझुनूं 230, जोधपुर 2238, करौली 182, कोटा 1147, नागौर 157, पाली 321, प्रतापगढ़ 97, राजसमंद 301, सवाईमाधोपुर 211, सीकर 602, सिरोही 410, टोंक 189, उदयपुर 1202 संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 9397607
कुल पॉजिटिव 756707
रिकवर एवं डिस्चार्ज 550853
कुल मौत 5665