BCCI appoints Ashish Shelar and Devajit Saikia as observers | BCCI ने इन दो राज्यों के क्रिकेट असोसिएशन के लिए किए पर्यवेक्षक नियुक्त, जानिए किन्हें मिला मौका

किन्हें मिला मौका?
बीसीसीआई ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट असोशिएशन के पर्यवेक्षक के पद पर आशीष शेलार (Ashish Shelar) को नियुक्त किया है। आशीष शेलार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और महाराष्ट्र विधानसभा से 2014 और 2019 में वांद्रे वेस्ट से विधायक रह चुके है। इसके अलावा शेलार मुंबई क्रिकेट असोशिएशन के अध्यक्ष और वर्तमान में बीजेपी की मुंबई यूनिट के अध्यक्ष भी है। इसके साथ ही शेलार वर्तमान में बीसीसीआई के ट्रैज़रर भी है। वहीं बिहार क्रिकेट असोशिएशन के पर्यवेक्षक पद पर देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) को नियुक्त किया है। देवजीत वर्तमान में बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी है। वह एक एडवोकेट भी है और इससे पहले वह असम क्रिकेट असोसिएशन के सेक्रेटरी और प्रथम श्रेणी स्तर पर क्रिकेटर भी रह चुके है।
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हो सकते है इस टूर्नामेंट से बाहर, जानिए वजह
बीसीसीआई सेक्रेटरी ने दी जानकारी
बीसीसीआई द्वारा की गई इन दो नई नियुक्तियों के बारे में बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने एक मीडिया एडवाइज़री जारी करके जानकारी दी। इसे पोस्ट के रूप में बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर भी शेयर किया गया।
🚨 NEWS 🚨: BCCI appoints observers for J&K CA and Bihar CA
Details 🔽https://t.co/iMu9ms2sDP
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
T20 World Cup 2022: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले शाकिब अल हसन की चेतावनी, जानिए क्या कहा बांग्लादेशी कप्तान ने