17 Year Old Girl Sexually Abused By Her Nana – पांच साल से यौन शोषण कर रहा था नाना, घर से भागी लड़की, सड़क पर गुजारी रात

17 साल कि किशोरी से उसके रिश्ते के नाना ने कई साल तक रेप किया। लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। इस बीच किशोरी एक रात नाना के चंगुल से छूटकर भागी तो आधी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। 17 साल कि किशोरी से उसके रिश्ते के नाना ने कई साल तक रेप किया। लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। इस बीच किशोरी एक रात नाना के चंगुल से छूटकर भागी तो आधी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी।
बाद में बाल कल्याण समिति तक जैसे-तैसे पहुंची और उसके बाद अब अपने रिश्ते के नाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की जांच मानसरोवर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर में रहने वाली किशोरी ने अपने नाना से बचने के लिए चोरी छिपे बस में सफर किया और उसके बाद बस से राजसमंद जा पहुंची। वहां देर रात तक बस स्टैंड पर ही बैठी रही।
इस बीच कई लोगों ने उससे पूछताछ करने की भी कोशिश की लेकिन उसने किसी को कोई जवाब नहीं दिया। बाद में इसकी सूचना बाल कल्याण समिति राजसमंद की टीम को मिली तो उन्होंने किशोरी को संबल दिया और पूछताछ की तो उसने चौकाने वाले खुलासे किए। आरोपी नाना के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोरी फिलहाल बाल कल्याण समिति के पास है और उनकी मदद से ही जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी मानसरोवर के रजत पथ का रहने वाला बताया जा रहा है।