भारत-पाक बॉर्डर पर फंसा 17 साल का अच्चू, पाक रेंजर ने अपना मानने से किया इनकार, कहा- ‘हमारा बंदा नहीं है’

Last Updated:April 14, 2025, 13:34 IST
Sriganganagar News: पाकिस्तान ने एक बार फिर से बॉर्डर पार करके भारत में घुसे अपने नागरिक को वापस लेने से इनकार कर दिया है. बीएसएफ ने उसे बीते 8 अप्रैल को श्रीगंगानगर जिले में बॉर्डर इलाके से पकड़ा था. फिलहाल उस…और पढ़ें
बीएसएफ ने बीते 7 अप्रैल को श्रीगंगानगर में अच्चू को पकड़ा था.
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी किशोर को भारत ने पकड़ा.पाकिस्तान ने किशोर को वापस लेने से इनकार किया.किशोर को हिंदूमलकोट पुलिस थाने में रखा गया है.
श्रीगंगानगर. भारत-पाक बॉर्डर को पार कर अवैध रूप से भारत में घुसे पाकिस्तानी किशोर को पाकिस्तान ने वापस लेने से इनकार कर दिया है. बीएसएफ ने उसे बॉर्डर इलाके में श्रीगंगानगर से बीते 7 अप्रैल को पकड़ा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह किशोर लगभग 16-17 साल का है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है. BSF के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग कर इस किशोर को वापस सौंपने की पेशकश की थी. लेकिन पाक रेंजर्स ने उसे पाकिस्तानी नागरिक मानने से इनकार कर दिया है.
सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मदनलाल चेक पोस्ट के पास 7 अप्रैल को इस पाकिस्तानी किशोर को पकड़ा था. यह किशोर जीरो लाइन क्रॉस कर भारत की सीमा में घुस आया था. इसकी उम्र लगभग 16-17 साल है. सूत्रों के अनुसार यह किशोर मानसिक रूप से कमजोर है और पूरी तरह से बोलने-सुनने में भी असमर्थ है.
हिंदूमलकोट पुलिस थाने में रखा गया है किशोर कोपूछताछ में वह अपना नाम अच्चू बता रहा है. वह अपनी मां का नाम अम्मी और पिता का नाम अब्बू बता रहा है. उसके पहनावे और हाल-चाल से वह पाकिस्तानी चरवाहा लग रहा है. उसके पास से कोई भी पाकिस्तानी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित हो सके. फिलहाल इस पाकिस्तानी किशोर को हिंदूमलकोट पुलिस थाने में रखा गया है.
सीमा पार पाकिस्तान से कई घुसपैठिए घुस आते हैंउल्लेखनीय है कि भारत-पाक बॉर्डर पर कई बार सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठिए घुस आते हैं. घुसैपठियों से सख्ती से पूछताछ होती है और उनके खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाती है. वहीं निर्दोष को वापस उनके देश को सौंप दिया जाता है. लेकिन पाकिस्तान फिर भी अपने ही नागरिकों को वापस लेने में आनाकानी करता है. बीते दिनों बॉर्डर क्रॉस करके आई महिला के साथ भी ऐसा हुआ था. पाकिस्तान ने उसे भी अपना नागरिक मानने से इनकार कर दिया था.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 13:34 IST
homerajasthan
भारत पाक बॉर्डर पर फंसा 17 साल का अच्चू, पाक रेंजर ने अपना मानने से किया इनकार