Entertainment
17 साल पहले सिंगर को चढ़ी एक्टिंग की सनक, हर बार FLOP हुई हीरोगिरी, बॉक्स ऑफिस पर हिट के लिए तरसी 9 फिल्में
06
इसके बाद हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन हर बार उनकी हीरोगिरी फ्लॉप हो गई. बतौर एक्टर सफलता उनके हाथ कभी नहीं लगी. ‘रेडियो’, ‘कजरारे’, ‘दमादम’, ‘द एक्सपोज’, ‘तेरा सुरूर’, ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. (फोटो साभार: IMDb)