17000 किमी विराट कोहली तो धोनी करेंगे कितना सफर तय ?

Last Updated:March 19, 2025, 21:41 IST
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा यात्रा विराट और उनकी टीम आरसीबी टीम को करनी पड़ेगी.इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण 10 टीमों के बीच 13 वेन्यू पर खेला जाएगा. इस दौरान टीमों को लगातार यात्राएं करनी होती है. आईपीएल…और पढ़ें
विराट और धोनी की टीम करेगी IPL 2025 में सबसे ज्यादा ट्रैवल
हाइलाइट्स
आरसीबी को आईपीएल 2025 में 17,084 किमी यात्रा करनी होगी.चेन्नई सुपर किंग्स को 16,184 किमी यात्रा करनी होगी.सनराइजर्स हैदराबाद को सबसे कम 8,536 किमी यात्रा करनी होगी.
नई दिल्ली. दो महीने का लंबा टूर्नामेंट, बैक टू बैक यात्रा करना और पिर मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देना कतई आसान नहीं होता जिसमें सबसे ज्यादा थकाने वाली बात टीमों को एक शहर से दूसरे शहर जाना मैच खेलना. ना जीत का जश्न मनाने का मौका ना हार के बाद गलती ठीक करने का मौका. बसे चलते जाना ही खिलाड़ियों को तोड़ देता है.
2 महीने तक चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे. आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस दौरान टीमों को एक मैच से दूसरे मैच के लिए अलग वेन्यू पर जाना पड़ता है, जो प्लेयर्स के लिए थकानभरा भी रहता है. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा यात्रा आरसीबी टीम को करनी है जबकि सबसे ज्यादा आराम सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगा.
‘विराट’ यात्रा पर रहेंगे कोहली
दुनिया आज विराट कोहली की फिटनेस की बात इसलिए करती है क्योंकि वो तमाम कठिनाई के बाद भी उफ नहीं करते . 2025 में टीमों को 14-14 मैच खेलने के लिए लगातार यात्राएं करनी होगी. टीमें 7 मैच अपने घरलू मैदान पर जबकि 7 मैच विरोधी टीम के होम ग्राउंड पर खेलेंगी. टूर्नामेंट के दौरान प्लेयर्स कितनी यात्राएं कर रहे हैं, ये महत्वपूर्ण होता है. आईपीएल 2025 की बात करें तो सबसे ज्यादा मुश्किल आरसीबी प्लेयर्स को होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार इस टीम को आईपीएल 2025 के लीग चरण में ही 17 हजार किलोमीटर की यात्रा करनी होगी, जो सभी 10 टीमों की तुलना में सबसे अधिक होगा. सबसे ज्यादा राहत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैं, उन्हें सिर्फ 8,536 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी जो आरसीबी टीम के ट्रेवल टाइम का आधा है.
धोनी की टीम भी दौड़ेगी
43 साल के धोनी के लिए आईपीएल का ये सीजन एक बड़ा चैलेंज लेकर आएगा. 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को 16,184 kms की यात्रा करनी पडे़गी जो कतई आसान नहीं होगा. टीम की औसत उम्र को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु से ज्यादा दिक्कत चेन्नई को आएगी. चेन्नई में धोनी के अलावा कई ऐसा खिलाड़ी है जो 35 साल से ज्यादा है और उनके लिए ट्रैवल के साथ साथ मैदान पर फिटनेस को बनाए रखना बड़ी चुनौती होने वाली है.
सभी टीमों का आईपीएल में ‘ट्रैवल टेस्ट’
सनराइजर्स हैदराबाद- 8,536 kms
दिल्ली कैपिटल्स- 9,270 kms
लखनऊ सुपर जायंट्स- 9,747 kms
गुजरात टाइटंस- 10,405 kms
मुंबई इंडियंस- 12,702 kms
राजस्थान रॉयल्स- 12,730 kms
कोलकाता नाइट राइडर्स- 13,537 kms
पंजाब किंग्स- 14,341 kms
चेन्नई सुपर किंग्स- 16,184 kms
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 17,084 kms
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 21:41 IST
homecricket
17000 किमी विराट कोहली तो धोनी करेंगे कितना सफर तय ?