174 new corona infected found in the state, two died | प्रदेश में मिले 174 नए कोरोना संक्रमित,दो की मौत

बीते 24 घंटे में 693 लोग हुए ठीक
जयपुर
Published: March 02, 2022 08:28:58 pm
जयपुर
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 174 नए संक्रमित मिले। राहत की बात यह है कि मंगलवार के मुकाबले आज बुधवार को नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है लेकिन आज प्रदेश में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। सप्ताह की शुरूआत में सोमवार को 282,मंगलवार को 318 कोरोना संक्रमित मिले थे और कोई मौत नहीं हुई थी। एक बार फिर आज सबसे ज्यादा 60 नए केस फिर जयपुर में ही मिले है। वहीं बीते 24 घंटे में 693 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 525 बची है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर और झुंझुनूं में एक एक मौत हुई है। वहीं बारां,बूंदी,धौलपुर,डूंगरपुर,गंगानगर,जैसलमेर,पाली,प्रतापगढ़,सवाईमाधोपुर,सीकर और टोंक ऐसे जिले है जहां कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया हैं।

covid
उदयपुर,सिरोही,राजसमंद,कोटा,नागौर,करौली,झुंझुनूं,झालावाड़,जालोर,हनुमानगढ़,दौसा,चूरू,चित्तोड़गढ़,बीकानेर,भीलवाड़ा,भरतपुर,बाड़मेरअलवर,अजमेर ऐसे जिले हैं जहां 10 या इससे कम संख्या में नए संक्रमित मिले हैं। तो जोधपुर 19 और बांसवाड़ा में 17 नए संक्रमित मिले है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 9 हजार 539 लोगों ने जान गंवाई है।
हालांकि ऐसा कई दिनों बाद हुआ है कि कोरोना के रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की सख्या दौ सौ के नीचे के नीचे आई है। प्रदेश में कोरोना के कुल 18989998 सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें से अब तक 12 लाख 80 हजार 308 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से भी कुल 12 लाख 67 हजार 244 लोग ठीक हुए है। राहत की बात यह है कि कोरोना के संक्रमण से प्रदेश को मुक्ति मिल रही है। लेकिन चिकित्सकों की सलाह है कि कोरेाना अभी गया नहीं है इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।
अगली खबर