175 साल पुराने इस एंटीक कैमरे से फोटो खिंचवाने के लिए लगती है लाइन, सेलिब्रिटी भी दे चुके पोज
अंकित राजपूत रिपोर्टर/जयपुर : फोटो खिंचवाने का चलन आज के समय से नहीं है पहली बार दुनिया में कैमरे से फोटो 1825 में खिंचीं गई थी और आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाईल के रूप में कैमरा हैं लेकिन आज के समय वो कैमरे भी मौजूद है. जिन्हें लोगों देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं. ऐसा ही एक ब्लैक-एंड-व्हाइट कैमरा जो 175 साल पुराना है जिससें फोटो खिंचवाने के लिए सेलिब्रिटीज भी यहां चले आते हैं.
जयपुर के हवामहल पास टिकम चंद पहाड़ी के पास 1860 के दशक का जर्मन कार्ल जींस का मिंट कैमरा या बॉक्स कैमरे मौजूद हैं. टिकम चंद्र बताते हैं कि यह कैमरा सबसे पहले उनके दादाजी पहाड़ी मास्टर के पास था. उसके बाद यह कैमरा उनके बेटे मोहन लाल मास्टर ने इसे सालों तक चलया और आज इस कैमरे को तीसरी पीढ़ी चला रही है पर इस बात का पता नहीं चला की यह कैमरा पहाड़ी मास्टर के पास कैसे आया.
तमाम सेलिब्रिटीज भी खिंचवा चुके हैं इस कैमरे से फोटो
यह कैमरा इतना फेमस है कि बॉलीवुड की भूल-भुलैया से लेकर शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में इस कैमरे को दिखाया गया है. इस एंटीक कैमरे से अक्षय कुमार, जूही चावला, अमीषा पटेल, सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, विजय राज, सुभाष घई, कुणाल रॉय कपूर जैसे दिग्गज कलाकारो ने फोटो खिंचवाई हैं. इस कैमरे से फोटो खिंचवाने के आज भी यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है जयपुर घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी बड़े शोक से फोटो खिंचवाते हैं.
कैमरे से फोटो खिंचते ही 1 मिनट में ऑरइजनल फोटो तैयार
इस कैमरे की सबसे खास बात यह है कि इस कैमरे से फोटो क्लिक होने के एक मिनट बाद ऑरइजनल फोटो तैयार हो जाती है जिसे आसानी से देखा जा सकता है. यह कैमरा बड़े आकार का हैं जिसे बड़ी सावधानी से चलना पड़ता है इससे बिल्कुल नेचुरल ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटे खिचती हैं. फोटो खिंचवाने के तुरंत बाद ही फोटो का नेगेटिव तैयार हो जाता हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 23:39 IST